.

.

.

.
.

आजमगढ़ में कोरोना ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड , एक दिन में 30 मरीज मिले

नए संक्रमितों में 6 व्यक्ति 20 वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर तथा 01 व्यक्ति पुलिस लाइन में ,अब तक कुल 486 केस

आजमगढ़ 21 जुलाई-- वैश्विक महामारी कोविड-19 ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है । मंगलवार को जिले में एक दिन में संक्रमित पाए जाने की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 30 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति लालगंज, 01 व्यक्ति खालिसपुर बसेवा, 01 व्यक्ति बरोहीपूरा पांडेय, 01 व्यक्ति कनैला अतरौलिया, 01 व्यक्ति ठेकमा, 01 व्यक्ति जहानागंज, 01 व्यक्ति ईसापुर फूलपुर, 01 व्यक्ति पलथी फूलपुर, 01 व्यक्ति मुंडा पल्हनी, 01 व्यक्ति मेंहनगर बाजार मेंहनगर, 01 व्यक्ति नगर पालिका आवास रोडवेज, 01 व्यक्ति सदर तहसील, 01 व्यक्ति बरौना मार्टिनगंज, 01 व्यक्ति सदर बाजार अतरौलिया, 01 व्यक्ति पूरारानी मुबारकपुर, 01 व्यक्ति हरिवंश नगर मेंहनगर, 07 व्यक्ति जवाहर नगर मेंहनगर, 6 व्यक्ति 20 वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर तथा 01 व्यक्ति पुलिस लाइन आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 486 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 159 एक्टिव केस हैं, 317 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 10 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment