.

आजमगढ़: मऊ की कोरोना पॉजिटिव महिला की मेडिकल कॉलेज में मौत

वाराणसी में चल रहा था इलाज, कोरोना संक्रमित निकलने पर बीएचयू गई वहां नही मिला था बेड

आजमगढ़ : चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में मऊ निवासी कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा ने बताया कि सूचना सीएमओ डा. एके मिश्रा और चौकी इंचार्ज मनीष कुमार उपाध्याय को दे दी गई है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार की रात लगभग एक बजे कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय महिला को गंभीरावस्था में भर्ती किया गया, जहां 1.45 बजे उसकी मौत हो गई। मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना अंतर्गत ताहिरपुर गांव निवासी 58 वर्षीय महिला का 14 जुलाई से वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वजन उसे बीएचयू ले गए। बीएचयू में बेड खाली न होने के कारण पुन: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए लेकिन वहां भी बेड खाली न होने पर थक-हारकर निजी वाहन से राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर ले आए। मरीज की हालत गंभीर देख प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा ने मानवीय संवेदना के आधार पर डॉक्टरों से तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। प्रधानाचार्य के निर्देश पर डॉक्टरों ने महिला को रात में एक बजे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया लेकिन लाख प्रयास के बावजूद महिला की 45 मिनट बाद मौत हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment