.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अस्थाई सब्जी मंडी में हुआ जल जमाव,फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने डीएम से लगाई गुहार

मांग किया कि बारिश की समस्या को देखते हुए चौक पर स्थाई दुकानों में भेजने की अनुमति प्रदान की जाए

आजमगढ़ : फुटकर सब्जी विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय गुहार लगाने पंहुचा। इनका कहना था की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चौक स्थित सब्जी मंडी में फुटकर व्यापारियों को दुकान लगाने से मना कर दिया गया। लॉक डाउन के दौरान चौक स्थित वेस्ली इंटर कालेज में अस्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी । अब जब बारिश होने लगी तो कालेज परिसर में जलजमाव हो गया है। जिससे दुकान लगाने में परेशानी हो रही है। ऐसी परिस्थिति में फुटकर कारोबारी आखिर कहां जाएं।फुटकर सब्जी कारोबारियों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि बारिश की समस्या को देखते हुए चौक पर स्थाई दुकानों में भेजने की अनुमति प्रदान की जाए। जिससें कारोबार भी न प्रभावित हो और उपभोक्ताओं को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो। यदि ऐसा नहीं हुआ तो 35 से 40 दुकानदारों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। ज्ञापन देने वालों में खटिक समाज के अध्यक्ष जयसिंह सोनकर, राजमन, अनिल गुप्ता, पन्नालाल, मेवालाल, जितेंद्र कुमार, गोपाल, श्रीकांत, भीमा सिंह,विशाल, भोला, राम प्रसाद, अंबरीश, मो. आसिफ, रामचंद्र, अजय गुप्ता, नन्हू सोनकर, श्रवण कुमार, रामलाल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment