.

.

.

.
.

आजमगढ़ : महिला की मौत के मामले में नर्सिंग होम संचालिका और पति गिरफ्तार

आरोप  बिना किसी डिग्री के कर रहे थे चिकित्सा, ऑपरेशन के दौरान हुई थी महिला की मौत 

पति ने दर्ज कराइ थी एफआईआर, गई इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए 

आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित नर्सिंग होम पर पांच माह की गर्भवती महिला का अपेंडिक्स का आरपेशन करने से हुई मौत के मामले में संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले मृतका पति की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कायम किया गया था। कार्रवाई से हड़कंप मचा है। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनिपुर नई कोट गांव निवासीनी कुसुम पत्नी रविंद्र की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर सिधौना बाजार स्थित माँ पार्वती सेवा सदन अस्पताल पर पहुंचे। अस्पताल की संचालिका ने परिजनों यह बताया कि मपेट में ट्यूमर है। इसका अपरेशन करना पड़ेगा। 35 हजार रुपये जमा करा लिया और रात में आपरेशन भी कर दिया गया। इस बीच अत्यधिक ब्लीडिंग के चलते कुसुम की हालत बदतर हो गई। इसके बाद संचालिका ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उन्हें महिला की मौत होने का अहसास हुआ। इस पर आक्रोशित परिजनों ने थाने पर अस्पताल संचालिका के खिलाफ तहरीर दी थी और शव पीएम के लिए भेज दिया गया था। पीएम से शव आने पर परिजनों ने खुम्भा देवरी मोड़ पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया था। जिस पर एसडीएम लालगंज व सीओ लालगंज अजय यादव ने एफआईआर का आश्वासन दिया था। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पति रविन्द्र यादव पुत्र लखराज यादव निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि संचालकों के पास कोई चिकित्सा डिग्री नहीं है। लापरवाहीपूर्ण तरीके से मेरी पत्नी का आपरेशन कर दिया गया। इसके कारण उसकी मौत हो गयी। तहरीर पर संचालिका शीला चौहान और उसके पति शिवचन्द चौहान पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें मेहनाजपुर से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment