.

.

.

.
.

टेक्नोलाजी के आगे लाचार हुए बदमाश,तोड़ रहे थे एटीएम, पर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

मुबारकपुर में तोड़ रहे थे एटीएम मशीन, सेंट्रल बैंक की मुंबई में बैठी सर्विलांस टीम को भनक लग गई

पुलिस ने भी दिखाई गज़ब की तेज़ी, शटर गिरा वारदात को अंजाम देने वाला पकड़ा गया,बचे 16 लाख,-01 फरार  

आजमगढ़ : टेक्नोलाजी के सामने बदमाश लाचार पड़ गए। एटीएम को क्षतिग्रस्त ही कर पाए थे कि मुंबई में बैठी सेंट्रल बैंक की सर्विलांस टीम को भनक लग गई। इसके आगे का काम पुलिस ने तेज रफ्तार से किया तो एक बदमाश रंगे हाथ दबोच लिया गया। एटीएम में पड़े करीब 16 लाख रुपये सुरक्षित बच गए। मुबारकपुर अशरफिया विश्वविद्यालय के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भवन में ही एटीएम लगा है। सोमवार की रात को करीब 11.15 बजे दो बदमाश मास्क लगाए एटीएम में पंहुचे और दोनों ने एटीएम के केबिन में घुसते ही अंदर से शटर को बंद कर लिया। फिर उन्होंने एटीएम मशीन तोड़ना शुरू किया तो बैंक की सर्विलांस टीम के इंजीनियरों को सीधे मुंबई में भनक लगी। असल में उस एटीएम में टेक्नोलॉजी कुछ ऐसी थी कि सर्विलांस टीम समेत कुछ अधिकारियों को भी अलर्ट पहुंचने लगता है। फिर क्या मंबई में बैठे बैंक के इंजीनियरों ने मुबारकपुर थाने को इत्तला दी की एक व्यक्ति मास्क लगाए हुए हैं और एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रहा हैं ,तो पुलिस हरकत में आ गई। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच और घेराबंदी कर लिए। एटीएम बूथ का शटर अंदर से बंद देख पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने एटीएम बूथ की घेराबंदी कर शटर खुलवाया तो पुलिस को सामने खड़ा देख चोर के होश उड़ गए। हालांकि, अपने साथी को बचाने के लिए एटीएम के बाहर खड़ा बदमाश हाथ नहीं लगा। मास्क लगाए बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से हथौड़ी, छेनी, शुंभी आदि औजार भी बरामद किया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार गोलू विश्वकर्मा मऊ जिले का निवासी है। पकड़े गए चोर से मंगलवार को पूरे दिन पुलिस पूछताछ करने में लगी रही। बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार दूबे ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। इस घटना में ऑनलाइन सर्विलेंस से बैंक के 16 लाख रुपये बच गए जो अन्य वित्तीय संस्थाओं के लिए सबक है । पुलिस की त्वरित कार्रवाई की जितनी सराहना की जाए कम है। बैंक के अधिकारियों ने भी कहा कि हमारी तकनीकि भी चोरों को पकड़वाने में मददगार रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment