.

.

.

.
.

आजमगढ़: दाह संस्कार न करने पर अड़े थे संघर्ष में मृत किशोर के परिजन,प्रशासन ने संभाला

खेत की मेड़ के विवाद में हुई थी हत्या, एसपी ने मेंहनगर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया था

एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की मान-मनौव्वल के बाद दो और मांगे रख हुआ अंतिम संस्कार 

आजमगढ़: मेहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में खेत की मेड काटने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में युवक की मौत के मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसपी त्रिवेणी सिंह ने थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, परिजन सिपाही और एसआई के निलंबन के साथ ही मामले में दो अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दाह संस्कार न करने पर अड़ गए। रात में डेढ़ बजे तक एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस मान-मनौव्वल की कोशिश करती रही, लेकिन हल नहीं निकला। सुबह भी दरवाजे पर लाश रखी हुई थी। दो सूत्री मांग पत्र सौंपने पर सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार हुआ।
गोपालपुर गांव में बुधवार की रात मेड़ काटने के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में घायल अंकित (17) पुत्र नकछेद चौहान की मौत हो गई थी। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों मिट्ठू चौहान पुत्र चंद्र, अनीता पत्नी मिट्ठू, राधा पुत्री मिट्ठू और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लापरवाही बरतने पर बृहस्पतिवार की रात एसपी त्रिवेणी सिंह ने एसओ स्वतंत्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। अंकित का शव पीएम के बाद रात में घर पहुंचा तो परिजन शव को दरवाजे पर रख दाह संस्कार न करने पर अड़ गए। परिजन बीट के सिपाही और हल्का दरोगा के निलंबन की मांग कर रहे थे। रात डेढ़ बजे तक एसडीएम मेंहनगर, तहसीलदार, सीओ लालगंज के मनाने के बाद भी हल नहीं निकला। कई थाने की फोर्स जुटी हुई थी। पूरी रात मान मनव्वल चलता रहा। सुबह भी सीओ लालगंज मौके पर पहुंचे थे लेकिन परिजन अड़े हुए थे। सुबह 11 बजे मृतक के पिता नकछेद चौहान ने दो सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम राजीव रत्न सिंह और सीओ अजय यादव को सौंपा। इसमें परिजनों को आर्थिक सहायता देने और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच और कार्रवाई की बात रखी। दोनों अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इसे पूरा किया जाएगा। 11 बजे परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment