.

.

.

.
.

भर्ती व्यक्ति ने कहा साहब नहीं चल रहा पंखा और टूटी है टोटी ,डीएम बोले 02 घंटे में ठीक होगा


डीएम ने फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर , कन्टेनमेंट जोन और आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया  

कन्टेनमेंट ग्रामों में पुलिस कर्मचारियों की 8-8 घण्टे की ड्यूटी की निरन्तर चेकिंग करें- राजेश कुमार , डीएम 

आजमगढ़ 04 जून-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल रोवाॅ, फरिहां निजामाबाद, रामबचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी खुरासो तहसील फूलपुर, अस्थायी आश्रय स्थल फातिमा गल्र्स कालेज दाउदपुर, निजामाबाद व कन्टेनमेंट जोन वार्ड सं0-8 तेलीपुर नगर पंचायत निजामाबाद तहसील निजामाबाद तथा ग्राम चमाॅव तहसील फूलपुर का निरीक्षण किया गया ।
फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल रोवाॅ, फरिहां निजामाबाद के निरीक्षण के दौरान कुल 20 व्यक्ति भर्ती थे, जिसमें भर्ती व्यक्ति से जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल से बातचीत की गयी, जिस पर उसने बताया कि भोजन एवं सफाई आदि की व्यवस्था संतोषजनक है।
अवगत कराया गया कि मीनू के अनुसार नाश्ता/भोजन डिस्पोजल थाली में उपलब्ध कराया जाता है, यहाॅ पर भर्ती सभी लोगों के आने के बाद सर्वप्रथम साबुन, मास्क उपलब्ध करा दिया गया है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर रामबचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी खुरासो तहसील फूलपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें 33 लोग भर्ती थे। एक कमरे में दो बेड लगाया गया है, समय के अनुसार नाश्ता/भोजन डिस्पोजल थाली में उपलब्ध कराया जाता है।
भर्ती व्यक्ति द्वारा अवगत कराया गया कि उसके कमरे का पंखा नही चल रहा है तथा शौचालय की टोटी टूटी है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम फूलपुर को निर्देश दिये कि दो घण्टे के अन्दर इसे ठीक करायें अथवा उसे दूसरे कमरे में शिफ्ट करें।
जिलाधिकारी द्वारा अस्थायी आश्रय स्थल फातिमा गर्ल्स कालेज दाउदपुर, निजामाबाद का निरीक्षण किया गया। यहाॅ पर एक भी प्रवासी व्यक्ति नही है। जिलाधिकारी द्वारा राशन किट खुलवाकर देखा गया, जिसमें 10 किग्रा चावल, 10 किग्रा आटा, एक लीटर सरसों का तेल, धनिया, मिर्च, नमक का पैकेट एवं 02 किग्रा दाल उपलब्ध पायी गयी। जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद को निर्देश दिये कि समस्त बोरे में रखे गये आलू को एक स्थान पर खुला रखें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन वार्ड सं0-8 तेलीपुर, नगर पंचायत निजामाबाद तहसील निजामाबाद व ग्राम चमाॅव तहसील फूलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों से बातचीत किया गया। जानकारी प्राप्त की गयी कि खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है या नही। उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न का वितरण डोर-टू-डोर किया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड की सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद व प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये कि थाने एवं तहसील क्षेत्रों के जिन-जिन ग्रामों में कन्टेनमेंट जोन बना है, वहाॅ पर माइक द्वारा एलाउन्स कराया जाय कि समस्त ग्रामवासी अपने-अपने घरों में रहें, गाॅव के बाहर न जायें, लाकडाउन के प्राविधानों का पालन सुनिश्चित किया जाय। कन्टेनमेंट ग्रामों में पुलिस कर्मचारियों की 8-8 घण्टे की ड्यूटी की निरन्तर चेकिंग करें एवं कन्टेनमेंट जोन हेतु निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करते हुए पाया जाय तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर एसडीएम फूलपुर वागीश कुमार शुक्ला, एसडीएम निजामाबाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment