.

.

.

.
.

कांग्रेस ने डीजल-पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में ठेले पर बाइक रख और ट्रेक्टर धकेल कर प्रदर्शन किया


जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल अपना खजाना भर रही है सरकार- प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष  

आजमगढ़:  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने डीजल,पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में ठेले पर मोटरसाइकिल रख कर उसे धक्का लगाते हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। कोंग्रेसियों ने एक ट्रेक्टर इंजन को भी धक्का लगाया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा । कार्यक्रम में कांग्रेसियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे । जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं किसान मध्यमवर्ग काफी प्रभावित हुआ है, इस समय किसानों के जुताई बुवाई का काम चल रहा है, किसानों की कमर आर्थिक रूप से पहले ही टूट चुकी है ।कांग्रेस सरकार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9:20 कृपया तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क 3:40 रुपया था लेकिन वर्तमान सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 23:38 रुपया तथा डीजल पर 28:27 रुपया बढा दिया है डीजल पर लगभग 9 गुना उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है जिससे मध्यमवर्ग और किसान परेशान हो गया है । हम कांग्रेस जन मांग करते हैं कि पेट्रोल व डीजल का मूल्य वृद्धि पर तत्काल अंकुश लगाया जाए । किसानों को सस्ते दर पर डीजल उपलब्ध कराया जाए । डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए । श्री सिंह ने कहा कि सरकार जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है और अपना खजाना भर रही है यदि सरकार तत्काल डीजल व पेट्रोल की मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लेती है तो कांग्रेसी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष द्विवेदी, तेज बहादुर यादव, पुनवासी प्रजापति, सुरेंद्र सिंह , मुन्नू यादव, मोहम्मद पंकज मोहन सोनकर अजीत राय, शीला भारती, नजम समीम, जगदंबिका चतुर्वेदी, राजबली राम, रवि कांत त्रिपाठी, रवि शंकर पांडे, अंशुमाली राय, अबू जैद ,अमर बहादुर यादव, आशुतोष रजत, संतोष कुमार , अब्दुल रहमान , मुन्नू मौर्य सीमा भारती , अजीज इमाम प्रदीप यादव , विवेक राय, धर्मेंद्र यादव , मुकेश राय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment