.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजने के विरोध में कांग्रेस ने शुरू किया 'सेवा सत्याग्रह अभियान'

पहले दिन कांग्रेस नेताओं ने सार्वजानिक स्थलों पर जरूरतमंदो को भोजन और मास्क वितरित किया 

 योगी सरकार के दमन से कांग्रेस की सेवा नहीं रुकेगी - प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष , जिला कांग्रेस 

आजमगढ़ : शनिवार को कांग्रेस नेता दिनेश यादव के रैदोपुर स्तिथि निवास पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को फर्जी मुकदमे में निरुद्ध करते हुए द्धेषपूर्ण राजनीति के तहत जेल में डालने के विरोध में योगी सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे 'सेवा सत्याग्रह अभियान' की शुरुआत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की गई। इस अवसर पर अजय लल्लू की महा रसोई के माध्यम से रोडवेज, बवाली मोड़ कचहरी चौराहे ,पर जरूरतमंद को भोजन और मास्क वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा यह अभियान 12 जून तक चलाया जाएगा। सेवा सत्याग्रह के पहले चरण की प्रथम दिन की शुरुआत करते हुए सरकार को यह संदेश देना है आपके दमन से कांग्रेस की सेवा नहीं रुकेगी। सेवा हम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के स्वभाव का हिस्सा है सरकार को यह समझना पड़ेगा। लोकतंत्र में सेवा और सहयोग सबका अधिकार है यह अपराधिक कृत्य में नहीं आता। वितरण करने में कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह,दिनेश यादव,राम अवध यादव सदस्य एआईसीसी ,शीला भारती मुन्नू मौर्य, अब्दुल रहमान ,एडवोकेट तेज बहादुर यादव, प्रदीप यादव, बृजेश पांडे, महेश श्रीवास्तव ,इंद्रेश चौहान,श्यामदेव यादव, आदि लोग उपस्थित थे ।।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment