शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बोलेरो और एक बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया
आजमगढ़ : शहर कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के तीन सदस्यों को एक बोलेरो व बाइक के साथ सिधारी क्षेत्र के सुखदेव पहलवान तिराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया। पुलिस इन दिनों वाहन चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है। एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि कोतवाली व आसपास के थानों पर आए दिन बाइक चोरी की सूचना मिल रही थी। पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चोरों की धड़-पकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। शुक्रवार की शाम चेकिग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा चौराहा स्थित अस्पताल से चोरी हुई बाइक व एक बोलेरो से चोर किसी अन्य घटना के फिराक में हैं। पुलिस टीम सक्रिय हुई और पहलवान तिराहे पर घेरकर चोरी की बाइक व चोरी में प्रयुक्त बोलोरो के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी दी जा रही है। पकड़े गए युवकों में विश्वजीत उर्फ मखन्चु व जितेंद्र सिंह निवासी जिगरसंडी थाना जहानागंज एवं शिवांशु उर्फ रितिक सिंह मशीरपुर थाना देवगांव का निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment