.

.

.

.
.

गलत व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर हो कार्रवाई,नही तो बंद होगी चिकित्सीय सेवा : आईएमए

चिकित्सकों का दल डीएम के समक्ष रखेगा अपनी मांग - डॉ अशोक सिंह

लाइफ लाइन अस्पताल के समर्थन में उतरा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

आजमगढ़ : लाइफ लाइन अस्पताल के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने के मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो जिले के समस्त निजी चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाएं ठप करेंगे। इस संबंध में सोमवार को जांच अधिकारी से मिलकर डीएम के समक्ष अपनी बात रखेंगे। उक्त बातें आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) अध्यक्ष डाॅ. डीपी राय ने रविवार को पत्र प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम एवं अस्पताल शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए मरीजों का इलाज कर रहे हैं। शासन एवं प्रशासन से प्राइवेट नर्सिंग हाेम एवं अस्पताल को सहयोग मिल रहा है। यदि किसी अस्पताल में भर्ती मरीज की रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव आती है तो उसे कोविड-19 अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। इसके बाद भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर अस्पताल व नर्सिंग होम के संबंध में बिना किसी तथ्य व पुष्टि के गलत प्रचार कर रहे हैं। इससे आइएमए के सदस्य, प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल के चिकित्सक काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठ व गलत प्रचार की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए जिससे चिकित्सकों का मनोबल कायम रह सके। सचिव डाॅ. मोहम्मद खालिद, डाॅ. जावेद अख्तर, डाॅ. अर्चना मैसी, डाॅ. फुरकान, डाॅ. अशोक सिंह, डाॅ. स्वास्ति सिंह, डाॅ. निर्मल श्रीवास्तव, डाॅ. जीएन बरनवाल, डाॅ. सुबास सिंह आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment