.

.

.

.
.

आजमगढ़ : होम क्वारंटइन किए प्रवासियों के घरों पर सूचना पर्ची चस्पा कराना सुनिश्चित करें

डीएम व शासन नामित नोडल अधिकारी ने प्रवासियों के संबंध में समीक्षा बैठक की

जिले में आरहे प्रवासियों को राशन किट भी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश 

आजमगढ़ : डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह व प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड शिवप्रसाद ने शनिवार की देर शाम डीएम कैंप कार्यालय में प्रवासियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। डीएम ने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जो प्रवासी मजदूर व श्रमिक जिले में अन्य प्रदेशों से ट्रेन व बसों के माध्यम से आ रहे हैं। उनको तत्काल राशन किट उपलब्ध कराएं। होम क्वारंटइन किए जाने वाले प्रवासियों के घरों पर आशा के माध्यम से सूचना पर्ची चस्पा कराना सुनिश्चित करें। जिन्हें राशन किट नहीं मिला है तो उनको तत्काल उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसीएमओ डा. एके सिंह, डा. संजय, डा. परवेज अख्तर, डा.वाई के राय को निर्देश दिए कि अपने संबंधित तहसील क्षेत्रों के अंतर्गत होम क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के घरों पर शत-प्रतिशत (फ्लायर) पर्ची चस्पा कराना सुनिश्चित करें। समस्त तहसीलदार कम्युनिटी (सामुदायिक) किचन की व्यवस्था देखेंगे। एसडीएम ओवरऑल मॉनिटरिग करेंगे। सीआरओ हरीशंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, एसीएमओ डा. एके राय थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment