.

.

.

.
.

जो भी मजदूर कार्य करने के इच्छुक हों, उनका जाबकार्ड बनाकर उनको रोजगार दिया जाय

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों  का निरीक्षण हुआ  

आजमगढ़ 02 मई-- जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय संगम सिंह एवं प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी सुश्री नीलिमा गुप्ता और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह के द्वारा रानी की सराय विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत मजभीटा में ‘‘अजीमुद्दीन के खेत का समतलीकरण एवं मेड़बन्दी कार्य‘‘ कुल 35 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये, शिवरामपुर में ‘‘अमरजीत के खेत से नदी तक चकबन्ध कार्य‘‘ कुल 25 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। खाझेपुर में कृष्ण कुमार के खेत में पोखरी खुदाई कार्य‘‘ कुल 25 श्रमिक, असनी में ‘‘जयमंगल के खेत से फकिराना तक चकबन्ध कार्य‘‘ प्रारम्भ था, जिस पर 18 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये एवं डोड़ोपुर ग्राम पंचायत में गुलबदन के ट्यूबेल से सिरिया स्थान तक चकबन्ध मार्ग का निरीक्षण किया गया, जिस पर 21 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये।
उपरोक्त सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जा रहा था, जिसमें ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिये गये कि सोशल डिस्टेन्सिंग बनाकर ही मजदूरों से कार्य कराया जाय। समस्त श्रमिकों को मास्क उपलब्ध कराया जाय और हाथ धोने के लिए पानी, साबुन अथवा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाय। आपदा प्रबन्धन अधिनियम का कड़ाई से अनुपालन किया जाय। जो भी मजदूर कार्य करने के इच्छुक हों, उनका जाबकार्ड बनाकर उनको रोजगार दिया जाय। जो प्रवासी बाहर से आये हुए हैं, उनका भी जाबकार्ड बनाकर माॅग के अनुसार कार्य दिया जाय। उक्त निरीक्षण में सम्बन्धित गाॅव के ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment