.

.

.

.
.

आजमगढ़: मंडल के 46 हजार पंजीकृत श्रमिकों को मिला 4.60 करोड़

तीनों जिलों में अब तक 46 हजार 78 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये के हिसाब से चार करोड़, 60 लाख, 78 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं- उप श्रमायुक्त

आजमगढ़: उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों में अब तक 46 हजार 78 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये के हिसाब से चार करोड़, 60 लाख, 78 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं। आजमगढ़ में 21049 श्रमिकों के खातों में दो करोड़, 10 लाख, 49 हजार, मऊ में 7542 श्रमिकों के खाते में 75 लाख, 42 हजार रुपये और बलिया के 17487 श्रमिकों के खातों में एक करोड़, 74 लाख, 87 हजार की धनराशि अंतरित की गई है। बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत की द्वितीय किस्त आजमगढ़ में 435 श्रमिकों को चार लाख, 35 हजार रुपये, बलिया में 70 श्रमिकों का 70 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।अन्य श्रमिकों को भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ऐसे सभी प्रतिष्ठान कारखानें जिनको प्रदेश सरकार, भारत सरकार या जिला प्रशासन के आदेशानुसार अस्थाई रूप से बंद किया गया है। उनके श्रमिकों को मालिक द्वारा सवेतन अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक से अपील किया है कि जिनका नवीनीकरण नहीं है, निर्धारित शुल्क व अंशदान जमा करें, जिससे योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment