.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एक दिन में सबसे बड़ा इजाफा,19 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

जहानागंज का नेतपुर ग्राम सामुदायिक संक्रमण के संकेत दे रहा है, आज 08 लोग संक्रमित मिले 

02 लोग साई होटल सिविल लाइन आजमगढ़ के हैं , पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 88 पंहुची , 77 हुए सक्रिय 

आजमगढ़ : शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो गया। 19 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा इजाफा है। नए मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के अलावा प्राइवेट हास्पिटल में आइसोलेट करने की तैयारी कर ली गई है।
नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 88 पहुंच गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। नौ लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल 77 एक्टिव मरीज हैं।
इससे पहले 21 मई को एक ही दिन में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोरोना मरीजों की संख्या दो गुना से ज्यादा होकर 14 से सीधे 31 पहुंच गई थी। इसके बाद 23 मई को छह, 24 मई को तीन, 26 मई को 15 और 28 मई को 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
सीएमओ डा.एके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को अब तक सबसे अधिक 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकीय मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में गुरुवार की रात तक 58 एक्टिव मरीज भर्ती कराए गए थे । अब 19 नए मरीजों को आइसोलेट कराया जा रहा है। वहीँ डीएम ने विस्तार से बताया की कि 21 मई 2020 को गोरखपुर लैब में भेजी गयी जांच रिपोर्ट में से 19 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई।
जिसमें 02 व्यक्ति कलीमपुर मार्टिनगंज का, 01 व्यक्ति पुरहरा मार्टिनगंज, 01 व्यक्ति रसुलपुर अहमदअली फुलपुर का, 01 व्यक्ति शेखवलिया फुलपुर का, 01 व्यक्ति पक्खनपुर अहिरौला का, 01 व्यक्ति भानीपुर पवई-फुलपुर का, 01 व्यक्ति आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में कोरेनटाइन है, 08 व्यक्ति नेतपुर जहानांगज का, 01 व्यक्ति काखभार बनकटिया आजमगढ़ का व 02 व्यक्ति साई होटल सिविल लाइन आजमगढ़ के है।
उन्होने ने बताया कि सम्बन्धित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त कर कन्टेनमेण्ट जोन घोषित किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment