.

.

.

.
.

आजमगढ़-लखनऊ हाइवे पर खड़ी ट्रक में घुसी कार,03 की मौत, 02 गंभीर

अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दशावं के समीप हुआ हादसा , मृतकों में दो लखनऊ के एक मदरसे के छात्र थे, सभी लोग मऊ के कोपागंज के फुलेलपुरा के रहने वाले

आजमगढ़ : जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दशावं के समीप आजमगढ़-लखनऊ हाईवे पर सुबह पांच बजे चालक को झपकी आने से कार खड़ी डीसीएम में घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जान गंवाने वालों में दो लखनऊ के एक मदरसे के छात्र थे। जबकि एक अन्य उनका पड़ोसी था। सभी लोग मऊ के कोपागंज के फुलेलपुरा के रहने वाले थे। शराब लदी डीसीएम दो दिन से वहीं खड़ी थी। मऊ के कोपागंज के फुलेलपुरा के तीन छात्र लखनऊ के मदरसा तंजीमुल मकासिब में पढ़ते थे। तीनों छात्रों को घर लाने के लिए फुलेलपुरा से चालक कमरूजमा (23) और छात्रों के पड़ोसी जमीर हसन (30) कार से लखनऊ गए थे। वहां से सभी कार से घर के लिए निकले थे। अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दशावं गांव के पास आजमगढ़-लखनऊ हाईवे पर शराब लदी डीसीएम दो दिन से खड़ी थी। मंगलवार की भोर में चालक को झपकी आने की वजह से कार डीसीएम में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और पुलिस को भी सूचना दी गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें छात्र अलीम मोहम्मद (24) और मो. जॉन (22) तथा पड़ोसी जमीर हसन (30) शामिल हैं। जबकि छात्र अनवर रजा (18), कमरूजमा (25) गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए। थाना प्रभारी अतरौलिया हिमेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लखनऊ से कोपागंज जा रहे थे। ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। थाना प्रभारी अतरौलिया हिमेंद्र सिंह ने बताया कि सभी कोपागंज के हैं। लखनऊ से कोपागंज जा रहे थे। ड्राइवर को नींद आने से अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दशावं गांव के पास आजमगढ़-लखनऊ हाइवे पर दो दिन से खड़ी एक शराब लदी डीसीएम में कार घुस गई। मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment