.

.

.

.
.

कोरोना पॉजिटिव भाई के संपर्क में आया रौनापार थाने का सिपाही हुआ कोरेन्टाइन 

बाहर से आये भाई को घर बलिया छोड़ने गया था सिपाही, थाने के सभी सिपाहियों की हो रही है जांच 

आजमगढ़ । रौनापार थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी का भाई कोरोना पॉजिटिव निकला । सिपाही अपने भाई के संपर्क में आया था जिसके कारण उक्त सिपाही को कोरेन्टाइन कर दिया गया है । वही हरैया के सीएचसी प्रभारी को पूरे थाने के पुलिसकर्मियों की जांच करने को कहा गया है। रौनापार थाने में तैनात एक सिपाही कोतवाली रसड़ा जनपद बलिया का रहने वाला है । वह इस समय रौनापार थाने में तैनात है । उसका भाई 11 मई को दिल्ली से चलकर ट्रक से जीयनपुर बाजार पहुंचा और उसे फोन किया । फोन पर सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी बिना अवकाश लिए ही अपने भाई को लेकर घर चला गया, उस दौरान आनेवाले की तबीयत ज्यादा खराब थी जिसको लेकर सिपाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचा और जांच कराई । डॉक्टर की सलाह पर उसने भाई को गांव के बाहर स्थित प्राइमरी पाठशाला पर क्वॉरेंटाइन करा दिया और उसका सैंपल जांच के लिए बाहर भेज दिया गया था । इसके बाद पुलिसकर्मी अपने घर से 14 मई को रौनापार थाने पर लौट आया । उसके भाई की 17 मई को रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई जिसकी सूचना वहां की स्थानीय पुलिस ने रौनापार थाने को दिया जिसके बाद हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर रौनापार थाने पर पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के डॉक्टर को बुला कर सभी सिपाहियों की जांच कराने के लिए कहा और सिपाही को शिवालिक हॉस्पिटल में कोरेन्टाइन कराया गया है ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment