.

.

.

.
.

आजमगढ़::अब जिले के 22 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

नेतपुर और जियापुर दक्षिणी गांव में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने से अधिक सतर्कता बरती जाएगी

आजमगढ़: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले के विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत 22 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संबंधित स्थानों व राजस्व गांवों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें कांट्रैक्ट ट्रेसिग, चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम व शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया जाना है। नेतपुर और जियापुर दक्षिणी गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने से अधिक सतर्कता बरती जाएगी। इसके अलावा राजस्व ग्राम खुदातपुर, मजरा बिसई का बाग, पिपरौला मार्टीनगंज, चमांवा फूलपुर, मजरा अनुसूचित जाति बस्ती दामा , परानपुर बूढ़नपुर, मजरा अनुसूचित जाति बस्ती पवनीकला, सिंहपुर सरैया, मजरा चौहान बस्ती ठाटा सोहनपुर, मजरा रायबस्ती अवती गौरी पहलवान, सैयद बाबा कालोनी मुंडा,मेहरोकला, मजरा विक्रम का पुरा शिवपुर, राजस्व ग्राम खलीलाबाद, सीएचसी मेहनाजपुर का आवासीय परिसर, राजस्व ग्राम पुनर्जी, मोलनापुर मऊकुतुबपुर, कालेपुर मार्टीनगंज, मजरा दक्षिण टोला कोदहरा मार्टीनगंज और मजरा विपनपुर राजस्व ग्राम कांखभार सगड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment