क्वारंटाइन किये गए लोग जिले के मोहम्मदपुर व अतरौलिया क्षेत्र के बताये जा रहे हैं
आजमगढ़ : टाटा मैजिक में कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ सफर करना आठ लोगों को भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कोरोना मरीज के साथ सफर करने वाले जिले के आठ लोगों को हॉस्पिटल क्वारंटाइन करके जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार गैर प्रांत से लौट रहे लगभग एक दर्जन लोगों से भरी मैजिक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उसमें बैठे लोगों को ट्रक से घर पहुंचाया गया। ट्रक से आने वाले लोगों में आठ लोग मोहम्मदपुर व अतरौलिया क्षेत्र के बताए गए। बताया जा रहा है कि मैजिक में सफर कर रहा एक युवक कोरोना पॉजिटिव मरीज था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीँ गोरखपुर गए लोगों के पॉजिटिव होने की भी सूचना आयी। इसकी खबर जब प्रशासन मिली तो ऐसे लोगों को खोजकर बुधवार को सैंपल लिया गया। उन्हें हास्पिटल क्वारंटाइन कर दिया गया। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि किस शहर से ये लोग आए यह जानकारी नहीं है लेकिन जिसके साथ सफर किए थे उनमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था। जो दूसरे जिले का है। मामला संज्ञान में आने पर इन लोगों को खोजकर सैंपलिग की गई। रिपोर्ट आने तक हास्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment