.

.

.

.
.

लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों की सुधि ले रही है परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगीरी टीम

संगठन के कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन बंदर,गाय,कुत्तों को चना, बिस्किट, चोकर, पालक खीरा, लाई आदि खिलाया जा रहा है

आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगीरी टीम द्वारा लाक डाउन में लगातार जीवो उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है। जिसमें सजगता व सुरक्षा को ध्यान में रख संगठन के कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन नगर के दीवानी कचहरी, कलेक्ट्रेट, रैदोपुर, डीएवी कुंवर सिंह, उद्यन पार्क, बैकुंठ धाम के आस पास बंदर, गाय, कुत्तों को चना, बिस्किट, चोकर, पालक खीरा, लाई आदि खिलाया जा रहा है।
सचिव विवेक पांडेय ने बताया कि यश लोभ की जिज्ञासा को त्याग कर घरों में रहे और आस पास के जरूरतमंदो की सहायता करे। इस वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक मात्र हथियार है ,घरों में रहना। हमें घरों में रहते हुए सजग व सुरक्षित रहते हुए समाज के धरती के जीवो के जीवन उत्थान लिए भी कुछ कार्य करना चाहिए। श्री पांडेय ने बताया कि युवा प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता द्वारा जीवो के जीवन को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि हम सभी को अपने खाने से पहले इन जीवो के लिए अपने जरूर खाने के लिए निकाल घर के बाहर रखे जिससे इस वैश्विक आपदा से लड़ने में हम सभी एक साथ सफल हो। इसका नुकसान हमारी धरती को ना हो। इस कार्य में हर्ष खरवार, सौरभ पंडित, अमित मेहता, मनु रस्तोगी, निखिल अस्थाना, प्रवीण सोनकर ने सहयोग दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment