.

.

.

.
.

आजमगढ: विधायक शाह आलम ने जिला आपदा कोष में अपनी निधि से एक करोड़ दिया


विधायक लॉक डाउन के पहले दिन से ही पूरे जिले में हजारों परिवारों को कर चुके है राहत सामग्री का वितरण 

बसपा मुखिया के निर्देश पर मोर्चे पर चिकित्सक,अधिकारी,पत्रकार एवं पुलिस और सफाई कर्मचारी गण की सुरक्षा के लिए दिया है निधि - शाह आलम 

 
आजमगढ। जनपद के मुबाकरपुर विधानसभा से दूसरे बार चुने गये बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू पहले भी बिना विधायक रहते हुए भी जरूरत मंदों की सेवा करने वाले समाजसेवी के रूप में जाने जाते रहे हैं ।अब वह दूसरी बार विधायक बने हैं और अब उनकी भूमिका संकट की इस घडी में और बढ़ी है तो वह पीछे भी नहीं रहे हैं। पीएम के लॉकडाउन के एलान के ठीक बाद गुड्डू जमाली ने विशेष वीडियो अपील जारी करते हुए कहा था की अब घरों में रहने के अलावा कोई चारा नहीं है साथ ही उन्होंने आमजन को दिलासा देते हुए अपनी टीम के चार मोबाइल नंबर जारी कर थे जिसकी सर्वत्र सराहना भी हुई। उस दिन से अभी तक विधायक द्वारा जनपद भर में 10 हजार से ज्यादा परिवारों को दिए हैं। इसके अलावा सोने पर सुहागा करते हुए विधायक शाह आलम ने रविवार की देर शाम को जिलाधिकारी से मिल कर पत्र देकर कोरोना महामारी के बचाव सबंध में अपने निधि से एक करोड का आर्थिक सहायता दिया। विधायक ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए गए सराहनीय कदम लॉक डाउन को पूरी तरह से पालन करते हुए उसको सफल बनाने हेतु इस दौरान गरीब जनता की आवश्कताओं को पूरा करने के उद्देश्य से पूरे जनपद में 13 वें दिन भी लगातार असहाय लोगों को राशन वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में कोरोना वायरस से निपटने व इसके रोकथाम के लिए जनपद की जनता,पुलिस,एवं प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारीगण,पत्रकार बंधुओं, डॉक्टरों व स्वास्थ कर्मियों व सफाई कर्मियों आदि को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण तथा सेनेटाइजेशन के कार्य हेतु इसकी भयावहता पर काबू पाने हेतु बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की अपील को दृष्टिगत रखते हुए मेरी क्षेेत्रिय विकास निधि से जिला अधिकारी आपदा राहत कोष में एक करोड रुपये दे रहा हू। विधायक ने बताया कि जनपद आजमगढ से जिस जिस क्षेत्र से फोन आ रहा है वहा अपने लोगो को वाहन से भेज कर जरूरत मंदों में राशन वितरण किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment