.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त ने अपने कार्यालय में स्थापित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग हाल का किया उद्घाटन

अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्यो का करें सम्पादन- कनक त्रिपाठी ,मंडलायुक्त 

आज़मगढ़ 20 अप्रैल -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने सोमवार को अपने कार्यालय में नवस्थापित वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल का विधिवत् उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय भवन में स्थापित सभी मण्डलीय कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर शासकीय कार्यों का सम्पादन भी किया। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल के उद्घाटन के समय विशेषज्ञो के माध्यम से वीसी के आपरेटिंग सिस्टम की बारीकियाॅं जानी तथा स्वयं सिस्टम संचालित कर उसका अभ्यास भी किया। गत दिवस शासन द्वारा 20 अप्रैल से सभी शासकीय कार्यालयों को नियमित रूप से खोले जाने सम्बन्धी दिये गये निर्देश का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने पूर्वान्ह 10.15 बजे अपने कार्यालय भवन में स्थापित सभी मण्डलीय कार्यालयों में उपस्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान सभी कार्यालय खुले पाये गये, जो अधिकारी मौके उपस्थित नहीं थे उनसे फोन पर वार्ता कर उन्होंने तत्काल उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से सभी कार्यालयों में हाथ धोने हेतु साबुन के साथ ही सेनिटाइजर की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों के निष्पादन के समय सामाजिक दूरी, मास्क लगाने आदि का भी पूरा पूरा ख्याल रखा जाय। इसके अलावा उच्चस्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ही समूह ग एवं घ के कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाया जाय। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया लाकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय अवधि में अनावश्यक रूप से बाहर न जायें।
मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ़ने निरीक्षण के समय भवन मंे कई बड़े कक्ष खाली अथवा किसी अन्य विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से अपने कब्जे में रखा पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होने अपने कार्यालय के नाज़िर को निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा अनावश्यक रूप से कक्षों को अपने कब्जे में रखा गया है उनसे एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से कमरा खाली करा लिया जाय तथा ऐसे मण्डलीय कार्यालय जो किराये के भवन में संचालित हैं उनको कमरा एलाट करते हुए यहाॅं स्टैबलिश कराने की तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ की जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, प्राविधिक परीक्षक ग्राम्य विकास केआर प्रजापति, अपर निदेशक अभियोजन ओम नारायण विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment