.

.

.

.
.

मुबारकपुर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रत्येक वार्ड के 20 वंचित परिवारों को दिया राशन

रमजान के पाक महीने में जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखना हम सभी का फ़र्ज़ है -मुहम्मद सद्दाम 

मुबारकपुर: आजमगढ़ : लॉक डाउन के चलते क्षेत्र के बुनकर मज़दूर सहित अन्य परिवारों को काफी दिक़्क़त झेलनी पड़ रही है और काफी लोगों के सामने दो वक़्त रोटी की व्यवस्था के लिए गम्भीर समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में इनकी सहायता के लिये जहां क्षेत्र के कई संगठनों और समाज सेवियों ने अपने हाथ बढ़ाते हुए लोगों को राशन सहित अन्य सामानों चावल दाल, चना, तेल आदि सामानों का वितरण कर ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुहम्मद सद्दाम सहित अन्य भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ता द्वारा भी जरूरतमंदो की सहायता की जा रही है। शनिवार को सभी लोगों का पहला रोज़ा था , रमजान के पाक महीने में जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए मुहम्मद सद्दाम ने नगर के सभी 25 वार्डों में प्रत्येक वार्ड के 20 गरीब लोगों के परिवार को चिन्हित कर कुल 500 ज़रूरतमंद परिवार की सहायता किया गया। प्रत्येक परिवार को आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी मिर्चा, मसाला सहित 13 सामानों का पैकेज बनाया गए और कुल 500 परिवार को वितरण किया गया। जिससे से गरीबों और मासूमों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई ।
इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष परवेज़ आज़मी, ज़िला मंत्री हसन नसीम, नसीर हैदर, मीडिया प्रभारी गौहर अली, जावेद इराक़ी, मुहम्मद तौफ़ीव, बृजेश चौरसिया, विपिन मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment