.

.

.

.
.

जनपद में विशेष सावधानी क्षेत्र घोषित हुए, जानिए कहां कहां होगी कार्यवाही

घनी आबादी और बाहर से आये लोगों की बहुलता वाले इलाके हॉटस्पॉट की ही तरह समझे जाएंगे - डीएम

डीएम ने विशेष सर्वे करने को अधिकारियों को दिए निर्देश

आजमगढ़ 10 अप्रैल-- कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी/एमओआईसी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को लेकर जनपद में विशेष सावधानी क्षेत्र (Special Attention Zone) घोषित किया गया है। विशेष सावधानी क्षेत्र में उन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है, जहाॅ ग्राम/नगर क्षेत्र में तबलीगी जमात के लोगों के सम्पर्क में आये लोग हास्पिटल कोरेन्टाइन किये गये हैं, उनके सैम्पल निगेटिव आये हैं और उनको होम कोरेन्टाइन किया गया है, जिस क्षेत्र में सबसे अधिक विदेश/बाहर से लोग आये हैं, ऐसे गांव/नगर क्षेत्र जहाॅ पर लोग दूसरे बडे़ शहरों से आये हैं या सघन आबादी वाला क्षेत्र है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत विशेष सावधानी क्षेत्र में नगर पंचायत सरायमीर, फूलपुर, माहुल, मेंहनगर, बिलरियागंज, जीयनपुर व ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड अहिरौला ग्राम पंचायत ओरिल, अजमतगढ़ ग्राम पंचायत मेधईखास, बिलरियागंज ग्राम पंचायत बरौली दिवाकर पट्टी, रानी की सराय ग्राम पंचायत जमीनकटघर, सठियांव ग्राम पंचायत अबाड़ी चिवटहीं/इब्राहिमपुर, मिर्जापुर ग्राम पंचायत मोहनपुर, तहबरपुर ग्राम पंचायत देवरिया, मार्टीनगंज ग्राम पंचायत भादों, मार्टीनगंज, वि0ख0 पवई ग्राम पंचायत हाजीकुदरत, फूलपुर ग्राम पंचायत नूरपुर, जहानागंज ग्राम पंचायत बरहतीर जगदीशपुर, मुहम्मदपुर ग्राम पंचायत मदारपुर, आंवक, मुहम्मदपुर, पल्हना ग्राम पंचायत बसही, पल्हनी ग्राम पंचायत कोलबाजबहादुर, चकअगेहता तथा विकास खण्ड ठेकमा ग्राम पंचायत ठेकमा बाजार सर्वे के लिए चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में सर्वे कराने हेतु कमेटी का गठन किया गया है। नगर क्षेत्र की कमेटी में एसडीएम, सीओ, एमओआईसी, ईओ, तहसीलदार व एसओ सदस्य हैं। इसी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की कमेटी में एसडीएम, सीओ, एमओआईसी, बीडीओ, तहसीलदार व एसओ सदस्य हैं। जिलाधिकारी ने उक्त कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिये कि सर्वे कराने हेतु नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम, वालेन्टियर, युवक मंगल दल व एनजीओ की सहायता से कमेटी गठित करें। जिलाधिकारी ने गठित टीम को निर्देश दिये कि चिन्हित किये गये विशेष सावधानी क्षेत्रों में 3 दिन के अन्दर नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर एमओआईसी को उपलब्ध करायें एवं एमओआईसी डाटा बेस तैयार करना सुनिश्चित करें। सर्वे के अन्तर्गत प्रत्येक घर मे सदस्यों की संख्या, 60 वर्ष से उपर के व्यक्ति, या किसी को कोरोना के लक्षण प्रतीत हो, का सर्वे किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में एसडीएम/ईओ की कमेटी बनायी गयी है, जो नगर पालिक क्षेत्र में सघन क्षेत्रों को चिन्हित करेगी। उन्होने बताया कि द्वितीय चरण में 20 ग्राम और आजमगढ़ के चिन्हित क्षेत्र एवं अवशेष नगर पालिका क्षेत्रों को सम्मिलित किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त ईओ एवं एमओआईसी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment