.

.

.

.
.

बिना मास्क लगाए एक बाइक पर थे 03 युवक, पुलिस ने टोका तो पथराव किया

सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दाव मोड़ की घटना, तीनो युवक गिरफ्तार

आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव मोड़ पर गुरुवार को एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर सरायमीर जा रहे थे। जैसे ही नन्दाव मोड़ पर पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी रोका, पूछा मास्क क्यों नहीं लगाए हो? एक बाइक पर तीन सवारी कैसे? इस पर युवक पुलिस से उलझ गए। पुलिस ने इस पर डांट कर भगा दिया। उसके बाद तीनों युवक बाइक से आगे गए और वहां से पत्थर लेकर आए। पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर बाइक से पवई लाडपुर गली होते हुए अपने गांव भाग गए। आरोपी अनिल विश्वकर्मा पुत्र अच्छे लाल विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा पुत्र जियालाल विश्वकर्मा, शाबान पुत्र चुन्नू ग्राम अचलपुर थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ के निवासी हैं । पुलिस ने चश्मा की दुुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से तीनों युवकों की पहचान कराई। फिर पुलिस ने गाव पर दबिश देकर उनके घरों से तीनों को पकड़ लाई। पुलिस पर पत्थरबाज़ी की घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन करने पर रोकने समझाने पर अभियुक्तगणों द्वारा अधि0/कर्मचारीगणों के उपर ईंट पत्थर मारकर भागने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/2020 धारा 353/336/188/323/504/506/271 पंजीकृत किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment