.

.

.

.
.

आजमगढ़ : गोमांस तस्करों ने पुलिस पर झोंका फायर, दो गिरफ्तार

दीदारगंज थाना क्षेत्र का मामला, भारी मात्रा में गोमांस, बाइक व तमंचा बरामद

आजमगढ़, दीदारगंज। दीदारगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान गोमांस तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। जबकि उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए मांस तस्करों के कब्जे से एक कुंटल 10 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, बाइक व 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
दीदारगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह मंगलवार की शाम अपनी टीम के साथ स्थानीय कस्बे में मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि जौनपुर जिले की ओर से प्रतिबंधित मांस के साथ बाइक सवार तीन युवक क्षेत्र में आने वाले हैं। पुलिस सक्रिय हुई और क्षेत्र के बेला गांव स्थित पुलिया के समीप नाकेबंदी की गई। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायर करते हुए बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। इनके साथ रहा दूसरा युवक बाइक सहित भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवकों के कब्जे से पुलिस ने बोरे में रखे गए 110 किलोग्राम गोमांस, बाइक व तमंचा मय कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार मांस तस्करों में मोहम्मद अरशद पुत्र अब्दुल्लाह व मोहम्मद अहमद पुत्र अबूलैस फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के साथ ही फरार हुए अबरार अहमद पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment