.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शार्ट शर्किट से लगी आग 'सैकड़ो बीघा फसल जलकर खाक 

जहानागंज क्षेत्र के तुलसीपुर के पास खेतों में लगी भीषण आग

आजमग़ढ़ : जहानागज क्षेत्र के तुलसीपुर के समीप हरिजन बस्ती के बगल में शनिवार को अपराहन 1:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में किसानों के दो सौ से ढाई सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है । भीषण आग में अपने अरमानों को जलते देख किसान अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे और लोग आग में कूद कर डंडे और लाठी से आग पर काबू पाना चाह रहे थे । परंतु यह आग धीरे-धीरे भीषण रूप धारण ली । यह तो संयोग ही था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी शेरपुर के लिए जा रही थी और रास्ते में ही उसे इस भीषण आग के घटना की सूचना मिल गई और वह दोनों गाड़ियां तुलसीपुर पंहुची। रास्ता भी नहीं था इसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड के जवान गाड़ी लेकर किसी तरह खेत में पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । किसानों में विजय कुमार सिंह भक्कू, प्रदीप सिंह, रामचंद्र सिंह, सुभाष सिंह आदि ने बताया कि यह लगातार तीसरी बार आग की घटना है इसके पूर्व में भी इसी जगह पर बिजली की शॉर्ट सर्किट से दो बार आग लग चुकी है किसानों ने जब घेराव किया था तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने इन जर्जर तारों को बदलने का आश्वासन दिया था परंतु अब तक तार नहीं बदला गया है यदि तार बदल गया होता तो शायद यह आग नहीं लगी होती। किसानों का दर्द उनकी जबान पर साफ दिख रहा था लोग हाथ मलते नजर आ रहे थे ।कुछ किसान तो आंखों में आंसू लेकर इस बात को कहते नजर आए की हे भगवान अब 1 साल हम लोगों को दाना पानी कहां से मिलेगा। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर मौजूद थे थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के परिश्रम की लोगों ने खुले मन से सराहना । आग से विजेंद्र सिंह , रामकृष्ण विश्वकर्मा, प्रेमचंद , कैलाश सिंह, उमेश ,अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामजतन, रमेश सिंह, सुरेश सिंह सहित भारी संख्या में किसानो की फसल जलकर खाक हुयी है । मौके पर लेखपाल भी पहुच गए थे ।दमकल के दीवान हीरा प्रसाद और देवेंद्र नाथ पांडेय ने आग को बुझाने में अथक परिश्रम किया

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment