.

.

.

.
.

आजमग़ढ़:  जी.डी. ग्लोबल स्कूल ने पीएम केयरस् फंड में दिया 01 लाख 01 हजार

स्कूल परिवार के सभी सदस्यों ने अपना एक दिन का वेतन राहत कोष में दिया

प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने भाजपा नेता अखिलेश मिश्र 'गुड्डू' और जिलाध्यक्ष को सौंपा चेक 

आजमग़ढ़ : जी.डी. ग्लोबल स्कूल परिवार के सभी सदस्यों ने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया। "मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ मातृ-भू तुझको अभी कुछ और भी दूँ" - से प्रेरणा लेते हुए जी.डी. ग्लोबल स्कूल परिवार के सभी सदस्यों ने विषाणु जनित महामारी "कोरोना" से राष्ट्र को मुक्त करने के उद्देश्य से अपने एक दिन का वेतन का प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया। इस निर्णय की सराहना करते हुए विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि यह संतोष का विषय है कि जिस महामारी से अमेरिका, इटली, जापान आदि देश त्राहि-त्राहि कर रहे हैं वहीं हमारा देश वृहद स्तर पर देश को इस महामारी से मुक्त रखने में सफल हो रहा है। यह देश के प्रति एक छोटा सा समर्पण का भाव है। प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि हम सबको इस विषम परिस्थितियों में धैर्य बनाते हुए लाकडाउन का पालन करना चाहिए, क्योंकि इस महामारी से निबटने के लिए बचाव ही सुरक्षा है इस बात को स्वीकार करते हुए सख्ती से इसका पालन करना चाहिए और यथासंभव लोगों के सहायतार्थ आगे आना चाहिए। विद्यालय परिवार के द्वारा प्रबंधक जी ने उ.प्र.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य श्री अखिलेश मिश्रा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री ध्रुवकुमार सिंह जी की उपस्थिति में पी.एम. केयरस् फंड (खाता सं० 2121PM20202) में एक लाख एक हजार की धनराशि समर्पित किया और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा महामारी"कोरोना" को हर हाल में हराना होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बताया कि विद्यालय परिवार देश के इस आपदा काल में तन,मन से समर्पित है और देश को इस महामारी से मुक्त करने हेतु कटिबद्ध और संकल्पित है। विद्यालय परिवार न केवल शैक्षिक बल्कि सामाजिक गतिविधियों और समाजिक कार्यों में भी समाज के लिए समर्पित रहता है तथा समाज के लोगों, देश के कर्णधारों को जागरूक करता रहता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment