.

.

.

.
.

VIDEO: राशन बांटने के दौरान पूर्व सांसद रमाकांत के आवास पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ी



उमडी भारी भीड , पूर्व सांसद ने कहा लाइन लगवाए थे लेकिन अबोध जनता को नहीं रोक सके  
आजमगढ़। एक तरफ पूरे देश में कोराना महामारी को लेकर सरकार द्वारा लाकडाउन घोषित है। शासन व जिला प्रशासन लाकडाउन का कडाई से पालन भी करा रहा है। वही जिले के एक पूर्व सांसद रमाकांत यादव द्वारा मंगलवार को गरीबों के लिए राशन वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जहाँ लाकडाउन की धज्जियां उडाई गई। भीड इस कदर दिखी की उन लोगो में सोशल डिस्टेंसिंग तक का भी ध्यान नही दिया गया,और नही हैंडवाश तक कराया गया। मामला संज्ञान में आने पर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच के निर्देश दिये है,साथ ही यह भी कहा कि रिपोर्ट के आधार पर  कार्यवाई की जायेगी। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने जरूरत मंदों को राशन बांटने के नाम पर अपने आवास पर सैकड़ों की भीड़ इकठ्ठा कर ली। इस दौरान लोग राशन के लिए एक दूसरे पर चढ़ते नजर आए, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर जब पूर्व सांसद से पूछ गया तो उन्होंने ने जनता को ही अनपढ़ बता दिया, साथी ही जिला प्रशासन पर पास न देने का आरोप भी लगा दिया। पूर्व सांसद ने कहा कि हमने कई बार लोगो से कहा कि दूरी बनाये रखे,लेकिन जनता नही बना रही है । आरटीओं कार्यालय के निकट स्थित सपा नेता व पूर्व सांसद का आवास है. मंगलवार को उनके आवास के अहाते में खचाखच लगी भीड़ राशन लेने के लिए पहुंची थी। राशन रमाकांत यादव बांट रहे थे। जिले के मुबारकपुर कस्बा कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और चार लोग कोरोना से संक्रमित भी है. प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिंस्टेंसिंग बनाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहा है और राहत सामाग्री सीधे प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन बावजूद इसके पूर्व सांसद पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। भीड़ जुटाकर राशन बांटे जाने के सवाल पर पूर्व सांसद ने जनता को ही अबोध और अज्ञानी बता दिया। साथ ही कहा कि हमने पहले सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही लाइन लगवाई थी, लेकिन जब राशन बंटना शुरू हुआ तो लोगों ने भगदड़ मचा दिया। हालांकि मौके पर पुलिस ने पंहुच कर किसी तरह मामला संभाला। उन्होंने प्रशासन पर ही आरोप मढ़ दिया कि फूलपुर से राशन ले आने के लिए प्रशासन ने उनको पास जारी नहीं किया, जिससे हमे जनता को यहां बुलाकर राशन बाटना पड़ा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment