.

.

.

.
.

विभिन्न राज्यों में रुके लोगों व उनके परिजनों से डीएम ने की अपील....

प्रदेश सरकार भारत सरकार से परामर्श लेते हुए राज्यो से समन्वय स्थापित कर रही है, लाॅकडाउन की स्थिति में वही रहे

धैर्य रखें, अगर खाने और दवा की समस्या है तो विभिन्न प्रांतों के लिए नोडल अफसरों के नंबर दिए गए हैं

आजमगढ़ 28 अप्रैल-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद के मजदुर व अन्य लोग जो अन्य प्रान्तों में मजदुरी करने के लिए गये थे, कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन में अपने घर आना चाहते है। उसके लिए प्रदेश सरकार भारत सरकार से परमार्श लेते हुए चरणबद्ध तरीके से क्रमशः विभिन्न प्रान्तों से समन्वय करते हुए प्रयास कर रही है। लेकिन जिला प्रशासन स्तर पर किसी भी गैर प्रान्त में जाने के लिए व गैर प्रान्त से जिले में आने के लिए कोई अधिकार नही है। इस पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति दुसरे प्रान्तों में है, तो लाॅकडाउन की स्थिति में वही रहे। यदि उन्हे वहां पर खाद्यान्न या दवा से कोई समस्या हो तो प्रदेश सरकार द्वारा प्रान्तवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने सम्बन्धित प्रान्त के नोडल अधिकारी से मो0नं0 पर अपनी समस्या को अवगत करा सकता है, उसके समस्या का निराकरण होगा। प्रदेश सरकार द्वारा प्रान्तवार नामित किये नोडल अधिकारियों के मो0नं0 इस प्रकार है जिसमें राज्य महाराष्ट के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग मो0नं0-7007304242 व नोडल पुलिस अधिकारी एस0बी0 शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना मो0नं0-9454400177, राज्य आन्ध्र प्रदेश/तेलांगाना के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी टी0 वेंकेटेश प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मो0नं0-9866400721 व नोडल पुलिस अधिकारी संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे मो0नं0-9454400135, राज्य कर्नाटक के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी विजय किरण आनन्द विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग मो0नं0-9415904444 व नोडल पुलिस अधिकारी संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे मो0नं0-9454400135, राज्य पंजाब के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द कुमार प्रमुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग मो0नं0-9455351111 व नोडल पुलिस अधिकारी विजय प्रकाश पुलिस महानिदेशक अग्निशमन मो0नं0-9454400190, राज्य पश्चिम बंगाल नोडल प्रशासनिक अधिकारी कुमार कमलेश अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग मो0नं0-8573021000 व नोडल पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय मो0नं0-9454400537, राज्य राजस्थान के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल मीणा प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मो0नं0-9560414440 व नोडल पुलिस अधिकारी ज्योति नारायण पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था पुलिस मुख्यालय मो0नं0-9454400163, राज्य हरियाण के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी आलोक कुमार-प्रथम प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग मो0नं0-0522-2226118 व नोडल पुलिस अधिकारी राम कुमार अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मध्य क्षेत्र लखनऊ मो0नं0-9454418828, राज्य बिहार के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी मनोज सिंह प्रमुख, सचिव, समाज कल्याण विभाग मो0नं0-9899022060 व नोडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यातायात मो0नं0-9454400122, राज्य गुजरात के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग मो0नं0-8881954573 व नोडल पुलिस अधिकारी डी0के0 ठाकुर अपर पुलिस महानिदेशक ए0टी0एस0 मो0नं0-9454400191, राज्य उत्तराखण्ड के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी अनिल कमार द्वितीय प्रमुख सचिव, होमगार्ड विभाग मो0नं0-9936400000 व नोडल पुलिस अधिकारी पीयूष आनन्द अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना मो0नं0-9454400155, राज्य मध्य प्रदेश लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी समीर वर्मा सचिव, लोक निर्माण विभाग मो0नं0-8601888888 व नोडल पुलिस अधिकारी दीपक रतन पुलिस महानिदेशक यातायात मो0नं0-9454400157 व राज्य दिल्ली के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त उ0प्र0 एवं आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली मो0नं0-8800094167 व नोडल पुलिस अधिकारी रजीव कृष्ण अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक डाॅ0 बीआरएपीए, मुरादाबाद मो0नं0-9454400114 है। --

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment