.

.

.

.
.

आजमगढ़ :अंतर्जनपदीय इनामी लुटेरा व शातिर अपराधी धर्मेन्द्र यादव पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाश दो जिलों का इनामी है, अकेले आजमगढ़ में उस पर हत्या समेत 13 मामले दर्ज हैं -एसपी  

आजमगढ़ : प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान/अपराधो की रोकथाम के तहत एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में रविवार को दो जनपदों में इनामी घोषित रहे अपराधी धर्मेन्द्र यादव पुत्र अवधू यादव निवासी बनकटा मुस्तफाबाद थाना जहानागंज को जब चेंकिग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो उक्त बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर कर भागने का प्रयास किया गया। जिसके बाद एसओजी प्रभारी आनन्द सिंह मय टीम व पुलिस टीम थाना सरायमीर द्वारा समय करीब 07.30 बजे सुबह संजरपुर पुलिया के पास से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । पकडे गए अपराधी से पुछताछ में कई घटनाओं में उसके शामिल होना व कई घटना करने के लिए पैसा लेना बताया गया। एसपी ने मीडिया को बताया की गिरफ्तार धर्मेंद्र के ऊपर अकेले आजमगढ़ में ही हत्या समेत 13 मुकदमें दर्ज है। यहाँ के अलावा उसपर गाज़ीपुर पुलिस द्वारा भी इनाम घोषित है। वह 18 महीने जेल में भी रह चूका है। उसने अन्य लोगों के साथ गैंग बना कर गोरखपुर, वाराणसी और गाज़ीपुर में भी बड़ी आपराधिक घटनाएं की हैं।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रयागराज में सरिया लदी हुई ट्रक को लूटा था, गोरखपुर में चाय पत्ती लदी हुई ट्रक को लूटा गया था, गाजीपुर जनपद में भी सरिया लदी हुयी ट्रक की लूट किए थे, जनपद गाजीपुर के जमानिया में मोटरसाइकिल की लूट किए थे और कई जगह हत्या करने की रेकी किये थे, इनका मुख्य अपराधी कार्य वाहनों पर लदा हुआ माल लूटना, मोटरसाइकिल/वाहन लूट/छिनैती, 5-6 हत्या जैसे जघन्य अपराध करने हेतू रेकी कर चुका था। एसपी ने संतोष जताया की इसकी गिरफ्तारी से कुछ आपराधिक घटनाये टल गयीं है।

गिरफ्तार अभियुक्त 
1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र अवधू यादव निवासी बनकटा मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़ ।

बरामदगी का विवरण 
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।

2. 01 अदद मोटर साइकिल चोरी की हिरो सीडी डिलक्स बिना नम्बर ।

इनाम घोषित थाने का नाम 

1. थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर से 25000/- का इनाम घोषित सम्बन्धित मु0अ0सं0 87/2019 धारा 392/411 भादवि

2. थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से मु0अ0सं0 02/2020 धारा 302 भादवि में वाँछित ।

आपराधिक इतिहास 
1. मु0अ0सं0 02/2020 धारा 302 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़ ।

2. मु0अ0सं0 87/2019 धारा 392/411 भादवि थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ।

3. मु0अ0सं0 1121/2017 धारा 395 भादवि ।

4. मु0अ0सं0 3475/2017 धारा 394/511 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

5. मु0अ0सं0 380/2017 धारा 392/411 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ़ ।

6. मु0अ0सं0 213/2015 धारा 392/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़ ।

7. मु0अ0सं0 252/2016 धारा 395/412 भादवि थाना फूलपुर प्रयागराज ।

8. मु0अ0सं0 97/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर प्रयागराज ।

9. मु0अ0सं0 565/2016 धारा 395/397/342/504/506 भादवि थाना खोराबार गोरखपुर ।

10. मु0अ0सं0 404/2016 धारा 307/412 भादवि थाना लंका वाराणसी ।

11. गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही थाना फूलपुर प्रयागराज ।

12. मु0अ0सं0 38/2020 धारा 307/411 भादवि थाना सरायमीर आजमगढ ।

13. मु0अ0सं0 39/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।

पुलिस टीम 
1. प्र0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह थाना सरायमीर आजमगढ़ ।

2. निरीक्षक श्री आनन्द सिंह प्रभारी एसओजी ।

3. उ0 नि0 श्री विपिन कुमार सिंह थाना सरायमीर आजमगढ ।

4 . का0 औरंगजेब खान एसओजी।

5. का0 दिलीप पाठक एसओजी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment