.

.

.

.
.

आजमगढ़: कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा

किसानों की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी -प्रवीण कुमार सिंह ,अध्यक्ष 

आजमगढ़: 03 मार्च 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने 40 दिवसीय किसान जागरण अभियान के क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और सदर तहसील मुख्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं से संबंधित 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा तथा समस्याओ के तत्काल समाधान की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि किसान जागरण अभियान के तहत कांग्रेसजनों ने गांव-गांव घूमकर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और समस्याओं और मांगों के संदर्भ में फार्म भरवाये कांग्रेसजनों को किसानों द्वारा बताया गया कि फसलों का उचित समर्थन मूल्य न मिलने से किसान परेशान है कर्जमाफी ना होना किसानों को आत्महत्या को मजबूर कर दिया है। आवारा गोवंश से किसान बहुत परेशान हैं। खाद बीज बिजली बिल तथा डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो गई है जिससे किसान परेशान है जिसमें प्रमुख रूप से किसानों को आवारा गोवंश से मुक्ति दिलाये जाने की आवश्यकता है। अन्यथा उन्हें फसल रखवाली भत्ता दिया जाय। खाद पानी बिजली बीज एवं डीजल किसानों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाय किसानों की कर्ज माफी की जाय, किसानों को लागत से दुगुना समर्थन मूल्य दिया जाय। पराली निस्तारण के लिए किसानों को सरकार की तरफ से धन उपलब्ध कराया जाय साथ ही गन्ना बकाया भुगतान व उसके दामो में वृद्धि की जाय। यदि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।  ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मंसूर जैदी (पर्यवेक्षक), चंद्रपाल यादव, तेजबहादुर यादव, बेलाल अहमद, मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, मालती मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, जगदम्बिका चतुर्वेदी, बिवेक राय, साबिया अंसारी, प्रमोद यादव, रामाश्रय राय, प्रभुनाथ सिंह, देवमुनि राजभर, मुन्नू मौर्य, नरेंद्र सिंह, अजीज इमाम, संतविजय निषाद, शीला भारती, साधना भारती, धर्मेंद्र यादव, नगीना मौर्य, हरिराम मौर्या, हरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment