.

.

.

.
.

लाकडाउन में सहयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध जारी रहेगी कठोर कार्यवाही: डीआईजी

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने लाकडाउन में आम जन हेतु उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा

लोगों को आपस में एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के प्रति निरन्तर जगरुक करते रहें: मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 26 मार्च -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी तथा डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने जारी लाकडाउन के दौरान लोगों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने हेतु वृहस्पतिवार को स्थानीय मण्डी समिति के साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में फल, सब्जी आदि की बिक्री हेतु चिन्हित स्थलों का मौके पर मुआयना किया तथा लोगों से खाद्य सामग्री की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। इस दौरान जो भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि या आम जन मिले मण्डलायुक्त ने सबको एक दूसरे कम से कम एक डेढ़ मीटर दूरी बनाये रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल सका है, इसके संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय यही है कि उच्चस्तर पर दिये गये सुझावों का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए एक दूसरे से निरन्तर दूरी बनाये रखी जाय। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लाॅकडाउन इसी मकसद से लगाया गया है ताकि लोग सोशल डिस्टेन्सिंग (सामाजि दूरी) बनाये रखें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण और फैलाव को रोका जा सके। मण्डी समिति के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने पूरी मण्डी को तत्काल सेनेटाइज्ड कराने का निर्देश देते हुए कहा कि चूॅंकि अब नगर के प्रत्येक वार्डों में सब्जी फल आदि की बिक्री हेतु प्रशासन द्वारा दुकानों की व्यवस्था कर दी गयी है, इसलिए मण्डी समिति में फुटकर ग्राहकों के प्रवेश को प्रतिबन्धित किया जाय। उन्होंने मण्डी परिषद के उप निदेशक एवं सचिव को निर्देशित कि यहाॅं किसी भी दशा में भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए तथा जो थोक व्यापारी आते हैं उन्हें एक दूसरे से कम से कम एक डेढ़ मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए तत्काल निशान लगवाये जायें। इसी प्रकार उन्होंने गाड़ियों को भी सिस्टमेटिक ढंग से लगवाने की भी हिदायत दी। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डी के अन्दर या बाहर भीड़ नहीं लगनी चाहिए तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से फुटकर खरीदारों को वार्डों में स्थापित दुकानों से ही खरीदारी करने के बारे में बताया जाय। इस मौके पर डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि प्रातःकाल उनके द्वारा यहाॅं किये गये निरीक्षण में काफी अव्यवस्था एवं अफरातफरी का माहौल पाया गया था। श्री दूबे ने मौके पर फोन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को निर्देश दिया कि मण्डी समिति में फुटकर खरीदारों को रोकने, निर्धारित दूरी बनाकर थोक व्यापारियों को लाइन में लगाने, गाड़ियों को नम्बरवार प्रवेश देने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत शुक्रवार से प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से 11.00 बजे तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाय।
लाकडाउन के दौरान लोगों सड़कों पर आने से बचाने के उद्देश्य के नगर के वार्डों में फल सब्जियों की दुकानों हेतु चिन्हित स्थलों में से वेस्ली इण्टर कालेज एवं अठवरिया मैदान का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि फलों, सब्जियों की ओवर रेटिंग पर तो काफी हद तक नियन्त्रण हो गया है, परन्तु कतिपय दुकानदारों द्वारा चीनी, चावल, आटा आदि को निर्धारित मूल्य से काफी अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं। इस पर मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने शिकायतकर्ताओं एवं नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि से कहा कि ऐसे दुकानदारों के सम्बन्ध में अवगत करायें ताकि उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि वार्डों में खाद्य सामग्री की उपलब्धता के कारण पूर्व दिवसों की अपेक्षा अब सड़कों पर अनावश्य आवागमन निश्चित रूप से कम हुआ है। उन्होंने एक बार पुनः जोर देकर कहा कि खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है तथा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध बनी हुई है, इसलिए अनावश्यक रूप से घरों में इसका भण्डारण करने की जरूरत नहीं है। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री दूबे ने बताया कि लाकडाउन का उल्लंघन में अब तक बड़ी संख्या में वाहनों को सीज करने और चालान करने की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है तथा चेकिंग भी निरन्तर की जा रही है। डीआईजी ने आगाह किया लाकडाउन में सहयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment