.

.

.

.
.

आजमगढ़: मालगाड़ी से गेहूं चुरा रहे चोर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया,50 बोरा गेहूं बरामद

छापेमारी  के दौरान फरार दर्जन भर अन्य चोरों तलाश में जुटी है आरपीएफ- राशिद बेग, आरपीएफ प्रभारी 

आजमगढ़ : दीदारगंज रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की रात खड़ी मालगाड़ी का सील काटकर गेहूं चुरा रहे एक चोर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उसके दर्जन भर साथी भाग निकलने में सफल रहे। सुरक्षाकर्मियों ने रेलवे लाइन नंबर दो के निकट से 50 बोरा गेहूं भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक गश्त पर निकली आरपीएफ टीम शाहगंज तक गई थी। रात में वापसी के समय खोरासनरोड में आरपीएफ प्रभारी राशिद बेग मिर्जा को सूचना मिली कि दीदारगंज रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर पर एक मालगाड़ी खड़ी है। कुछ लोग उसमें रखा गेहूं चुरा रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी ने उपनिरीक्षक रामवृक्ष, अखिलेश सिंह, अजय सोनकर व महेंद्र राम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान गेहूं चुरा रहे एक चोर को उन्होंने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दर्जन भर चोर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी से करीब 50 बोरा गेहूं रेलवे लाइन के पास एक खेत में रखा गया था। उसे भी आरपीएफ से बरामद कर लिया। गिरफ्तार चोर अनिल कुमार फूलपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर अंबारी का रहने वाला है। प्रभारी ने बताया कि चोर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। फरार शेष चोरों की तलाश जारी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment