मेंहनाजनगर (आजमगढ़) : मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में शनिवार की शाम बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर युवक ने किशोर को मारने के इरादे से फायर कर दिया। संयोग रहा कि किशोर बाल-बाल बच गया। पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर, कारतूस बरामद किया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नरायनपुर गांव का आयान अंसारी (15) पुत्र यासिन अंसारी का किसी बात को लेकर शनिवार की देर शाम को लगभग छह बजे गांव के ही निवासी एक युवक से विवाद हो गया। कहासुनी के बीच उनमें हाथापाई होने लगी। इस बीच दूसरे युवक ने फोन कर अपने अपने साथी को बुला लिया। उसने मौके पर पहुंचते ही आयान को मारने के इरादे से लक्ष्य कर गोली चला दी। संयोग से गोली बगल से निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। मेंहनाजपुर के सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मिश्र मौके पर पहुंच गए। हमला करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर, कारतूस बरामद कर लिया। हमलावर दीपक शुक्ल पुत्र उमाकांत शुक्ल ग्राम ऊंचेगांव थाना देवगांव का निवासी है। पूछताछ में बताया कि रिवाल्वर गिरा हुआ पाया था। आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमला एवं शस्त्र अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment