.

.

.

.
.

राजकीय महिला महाविद्यालय समदी अहिरौला में डीएम ने किया स्मार्ट क्लास का लोकार्पण

डीएम ने छात्राओं को आध्यात्म , दर्शन, मनोविज्ञान का व्यावहारिक ज्ञान तथा जीवन की समस्याओं का सामना करने के गुण बताये

आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय समदी अहिरौला में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया गया। यह स्मार्ट क्लास 127000 रू0 की लागत से बनाया गया है, जिसके लिए 150000 की आर्थिक सहायता जिलाधिकारी द्वारा क्रिटिकल गैप से पूर्व में प्रदान की गयी थी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को विज्ञान और आध्यात्म के ज्ञान का आपसी संबंध, दर्शन, मनोविज्ञान का व्यावहारिक ज्ञान तथा जीवन की समस्याओं का सामना करने के गुण बताये। उन्होने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन के 25 वर्ष स्वयं को संयमित, नियंत्रित व संतुलित रखने की जरूरत है,तभी आप सशक्त होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। जिलाधिकारी ने वेलेण्टाइन डे के विषय में भी छात्राओं को आगे बताते हुए कहा कि यह एक संत का प्यार के प्रति संदेह है,लेकिन जब हमारी संस्कृति में प्रेम प्रतीक के रूप में होली,रक्षाबंधन जैसे त्योहार हैं तो दूसरे देश की संस्कृति को आयात करने की क्या आवश्यकता है। साथ ही आज राष्ट्रीय सेवायोजना के 07 दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने भी इस बौद्धिक सत्र में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डाॅ सुनिता सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में डा रामनरेश यादव,अमित कुमार,राजेश कुमार, डाॅ ज्योति,विजय कुमार,सुनिल कुमार, केशव प्रसाद,सोमनाथ,अदिति तथा समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment