.

.

.

.
.

आजमगढ़: दावत में शराब पी कर सोये व्यक्ति की हुई संदिग्ध मौत,पुलिस जांच में जुटी

तरवां थाना क्षेत्र के जमुंवा गांव में  मुंडन संस्कार की दावत में लोगों ने पी थी शराब 

आजमगढ़: जिले के तरंवा थाना क्षेत्र में दावत के दौरान शराब पी कर सोये एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे हड़कंप मच गया । स्थानीय लोग मृत व्यक्ति के द्वारा अवैध जहरीली शराब के सेवन की आशंका जाता रहे थे लेकिन पुलिस ने कहा की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। तरवां थाना क्षेत्र के जमुंवा गांव में शुक्रवार को बेंचू वनवासी के पौत्र आशीष का मुंडन संस्कार था। इसके बाद भोजन का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शराब का दौर भी चला। जिसमें करीब चार दर्जन लोगों ने शराब का सेवन किया। जिसमें रिश्तेदारी में आये कालिका सिंह उर्फ पिंटू निवासी रानीपुर जनपद मऊ ने अत्यअधिक शराब का सेवन कर लिया और नशे की हालत में दूसरे के घर सो गये। सुबह उनके मृत अवस्था में मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि युवक ने अधिक शराब का सेवन किया जिससे ओवरडोज़ के कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल पीएम कराया जा रहा है उसके बाद स्थित साफ हो जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment