गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गड़हा गांव का मामला, ग्रामीणों ने अवर अभियंता को बुलाकर तार बरामद कराया था
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गड़हा गांव में विद्युत तार की चोरी के मामले में विवेचक द्वारा मुख्य आरोपियों का नाम मुकदमे से निकालने का आरोप लगाते हुए प्रयास संस्था के पदाधिकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिले। शिकायती पत्र देकर मामले की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि गंभीरपुर क्षेत्र के गड़हा गांव के कुछ युवक पोल से 90 मीटर विद्युत तार काटकर उठा ले गए। ग्रामीणों ने अवर अभियंता को बुलाकर तार बरामद कराया। अवर अभियंता ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि विवेचक ने आरोपियों का नाम मुकदमे से बाहर कर दिया। अब आरोपियों द्वारा ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। संस्था द्वारा शिकायत के बाद एसपी ने क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जितेंद्र सिंह, रिकू सिंह, रामकेश, सुनील यादव आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment