.

.

.

.
.

आजमगढ़ : साईं ऑटोमोबाइल्स पल्हना शोरूम में BS-6 आई स्मार्ट हीरो बाइक की लांचिंग हुई

हीरो बाइक लोगों की पहली पसंद रही है,  रीसेल में भी अच्छा मुनाफा मिलता रहा है- आदित्य सिंह 

मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : लालगंज तहसील क्षेत्र के पल्हना तरवां रोड पर स्थित साईं ऑटोमोबाइल्स पल्हना शोरूम पर BS-6 आई स्मार्ट हीरो बाइक की लांचिंग पर फीता काटकर प्रमुख समाजसेवी एवं साईं कंस्ट्रक्शन के मालिक जंग बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सरूपहाँ ने उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र में हीरो मोटर्स का अपना हमेशा से एक शानदार प्रदर्शन रहा है | यह ब्रांड समाज के समस्त वर्ग के लोगों की पहली पसंद रही है।  हीरो बाइक की विशेषता रही है कि रीसेल में भी मालिक को अच्छा मुनाफा मिलता रहा है| साईं ऑटोमोबाइल्स के मालिक आदित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र के समस्त लोगों की सुविधा के लिए व यहां के युवाओं के रोजगार के लिए साईं ऑटोमोबाइल्स सदैव प्रयासरत रहेगा एवं बेहतर सेवा के लिए साईं ऑटोमोबाइल कटिबद्ध है| उक्त उद्घाटन में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति में श्री सुधीर सिंह- चेयरमैन शिवम ट्रस्ट, देवेंद्र सिंह- चेयरमैन बजरंग कालेज, इंद्राज चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष लालगंज भा ज पा , हवलदार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, डॉक्टर आशीष सिंह, कृष्णा यादव, ओमप्रकाश चौबे- पत्रकार दैनिक जागरण, यशवंत सिंह मैनेजर कठौनी, भोला सिंह, अतुल कुमार सिंह- महामंत्री शिक्षक संघ, मुकेश सिंह, डॉ० राजेश मौर्या, डॉ० इंद्र देव चौहान, वकील चौरसिया, छेदी यादव- प्रधान लहुआ खुर्द, समस्त स्टाफ साईं ऑटोमोबाइल्स एवं साईं ऑटोमोबाइल्स के संरक्षक एवं साईं कॉलेज के चेयरमैन राजेश सिंह ने आए हुए समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment