.

.

.

.
.

आजमगढ़: नेत्र चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़,280 और मरीजों का हुआ परीक्षण

हर जरुरतमंद को नि:शुल्क इलाज के साथ ही दवा व चश्मा उपलब्ध कराना है उद्देश्य - आशीष गोयल, सचिव नेत्र मंदिर 

आजमगढ़। शहर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर पर आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन शनिवार को भी नेत्र रोगियों की भीड़ उमड़ी रही। शिविर में आए 280 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण हुआ और उन्हें
नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। तीन दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में पहले दिन शुक्रवार को 330
मरीजों ने अपना आंखों का परीक्षण कराया। वहीं को दूसरे दिन शनिवार को 280 मरीज नेत्र मंदिर अस्पताल पर पहुंच कर अपने आंखों की जांच कराये। इस शिविर में दूर दराज से आए लोग अपने नेत्र के परीक्षण कराने के लिए आए हुए थे। नेत्र सर्जन डॉ. एस के मिश्र ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। शिविर में आए मरीजों के आंखों की जांच के बाद दवा व चश्मा आदि उपलब्ध कराया गया। सचिव आशीष गोयल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि आम गरीब व जरुरत मंद को नि:शुल्क इलाज के साथ ही दवा व चश्मा उपलब्ध कराया जा सके।
शिविर की सफलता पर उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाने की बात कही। इस अवसर पर नवनीत गुप्त, सौरभ गुप्त, रवि श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, माया सिंह, पवन वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, पवन, रवि आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment