आजमगढ़। जिले के बरदह थाने की पुलिस ने रविवार को क लूटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से तमचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जौनपुर जिले में कई लूट की वारादात को अंजाम दे चुका है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिह’ द्वारा चलाये जा रहे अवैध अस्त्र शस्त्र आदि की बरामदगी हेतु अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार मय फोर्स व उ0नि0 बसंत लाल मय हमराह थाना बरदह के देवगांव बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक लुटेरा जिसका नाम देवा उर्फ देवानंद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम सलोनी महिमापुर थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर मौजूद है और कई लूट की घटनाओं में अपने साथियों के साथ शामिल रहा है। जो इस समय पारा तिराहे पर खड़ा होकर किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस फोर्स पारा तिराहे पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति तिराहे पर खडा है जो पुलिस वालो को देख कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जब पुलिस ने उसकी तलाषी ली तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment