चोरी की बाइक्स बेचने जा रहे वाहन चोर जीयनपुर पुलिस के जाल में फंसे
आजमगढ: जनपद पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई। आये दिन हो रही बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस चोरो का सरगर्मी से तालाश कर रही थी। बुधवार की देर शाम को अखिर कार जीयनपुर पुलिस ने उन्हे अपना जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए बाइकों चोरो के पास से आधा दर्जन चोरी की बाइके बरादम हुई हैं । गुरूवार को खुलासा करते एएसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली के उ नि.वंशराज सिंह चौकी प्रभारी लाटघाट मय हमराह को मुखबीर खास से सूचना मिली की कुछ बदमाश तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम सभा हांसपुर होकर लाटघाट की तरफ चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जाने वाले है। सूचना पर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्या,चौकी प्रभारी लाटघाट उ नि राजेन्द्र प्रताप सिंह मय महराह स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखबीर के साथ खांड़ गांव के पास सरजू नहर पुलिया के पास पहुचकर घेराबंदी कर लिया गया। मुखबीर के इशारे पर सागर पुत्र अशोक निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर,अजय कुमार, राज पुत्रगण सुरेश कुमार निवासीगण ग्राम गड़ेरी पट्टी थाना जीयनपुर को मय चोरी की मोटर साइकिल के घेर कर पकड़ लिया गया। इस दौरान एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। अभियुक्तगण उपरोक्त से भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अरुण कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गडेरी पट्टी थाना जीयनपुर बताया गया जो इनके साथ संलिप्त रह कर चोरी किया करता था। एएसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त की तालाश के टीम लगी हुई है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा
Blogger Comment
Facebook Comment