.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 03 माह पूर्व हुई ट्रक चालक की हत्या का खुलासा,लूटे गए लोहे का एंगल व ट्रक बरामद

दुर्घटना मान चुके थे सभी, एक संदिग्ध काल को तकनीकी रूप से खंगाला तो खुला मामला - प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी 

आजमगढ़ : जहानागंज पुलिस ने तीन माह पूर्व ट्रक चालक की हत्या का खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो आरोपितों को मंगलवार की रात शहर के नरौली तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 16 क्विंटल लोहे का एंगल व ट्रक के साथ ही हत्या में प्रयुक्त लोहे का औजार भी बरामद कर लिया।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जहानागंज क्षेत्र के नरेहथा गांव के मंगई नदी पुल के पास 21 अक्टूबर 2019 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में उक्त व्यक्ति के मौत को आधारा मानते हुए मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो शव की शिनाख्त करमजीत उर्फ गुड्डू पुत्र मग्गू यादव निवासी ग्राम बयापुर थाना सहाबगंज जिला चंदौली के रूप में हुई। तफ्तीश करने पर मामला प्रकाश में आया कि करमजीत पेशे से ट्रक चालक था और लापता था। उसकी गुमशुदगी भी चंदौली जिले में दर्ज थी। उसकी सड़क दुर्घटना में मौत नहीं, बल्कि हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद लोहे का एंगल लदे ट्रक को भी लूट लिया गया था। इस मामले का खुलासा तीन माह बाद करते हुए एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया की शुरुआत में पुलिस समेत परिजन भी इस मौत को दुर्घटना ही समझ रहे थे। लेकिन मृतक के एक रिश्तेदार के मोबाइल पर आई एक काल अजीबोगरीब लगी तो उन्होंने इस पर अपनी जांच टीम को सक्रिय कर दिया। कॉल वाला नंबर फ़र्ज़ी आईडी पर जारी हुआ मिला तो पुलिस के कदम एक बार ठहर गए थे। लेकिन साइबर मामलों के एक्सपर्ट पुलिस अधीक्षक ने इसका भी तोड़ निकाला और सिम के रिचार्ज से सम्बन्धित डाटा से अपराधियों तक जा पंहुचे। पुलिस को जब रास्ता नजर आया तो उसके हाथ अपराधियों तक जा पंहुचे। इस हत्याकांड और लूट का माल ठिकाने लगाने में कुल सात लोगों का नाम भी प्रकाश में आ गया। फिर घटना में शामिल आरोपित दिलीप यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी ग्राम रतुआपार थाना अतरौलिया और अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र जयराम विश्वकर्मा ग्राम महरूपुर थाना अतरौलिया को थाना जहानागंज थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार पटेल की सक्रियता से गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में पुलिस ने लूट के बाद बेचे गए ट्रक के पा‌र्ट्स व लोहे के 16 क्विटल एंगल भी बरामद कर लिया। अर्जुन विश्वकर्मा को चोरी के एंगल खरीदने के आरोप में पुलिस ने अतरौलिया क्षेत्र के महरूपुर गांव से गिरफ्तार किया । एसपी का कहना है कि चालक की हत्या कर माल समेत ट्रक लूटने वाले गैंग का गिरफ्तार दिलीप सदस्य है। इस गैंग के अन्य फरार आरोपितों की पुलिस तलाश में लगी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment