आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली के लालगंज में बुधवार की शाम लगभग सात बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने किराना व्यवसायी को तमंचा सटा कर ढाई लाख रुपये लूट लिया और शोर मचाने पर जान मारने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। देवगांव कोतवाली के लालगंज कस्बा निवासी अबू सालिम पुत्र अबू जैश किराना का थोक व्यवसायी है। लालगंज कस्बे के बाहर स्टेट बैंक के पास नहर किनारे उसकी किराना की दुकान है। इसके अलावा अमूल दूध की एजेंसी भी है। बुधवार की शाम लगभग सात बजे वह काउंटर पर बैठ कर दिन भर की बिक्री का कैश गिन रहा था। कैश गिन कर रखने ही जा रहा था कि इस बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और व्यवसायी को तमंचा सटा कर ढाई लाख रुपये लूट लिया। बदमाश शोर मचाने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देते हुए लालगंज बाईपास की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती,तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे। देवगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि व्यवसायी की तहरीर पर पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment