प्रतियोगिता स्व0 गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव जी द्वारा खेल संस्थाओं को दिए निस्वार्थ सहयोग की प्रतिपूर्ति का प्रयास है - शक्ति शर्मा , सचिव , स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी
आजमगढ़: स्थानीय सुखदेव पहलावान स्टेडियम में आजमगढ़ स्र्पोटस प्रमोशन सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूर्वांचल ओपेन प्राईज मनी बैडमिन्टन टूर्नामेन्ट का आजमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया गया। बतातें चलें कि उक्त प्रतियोगिता पूर्व यरमैंन स्व0 गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव की स्मृति और श्रद्धांजलि स्वरूप् आयोजित किया जा रहा है। आजमगढ़ स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के सचिव श्री शक्ति शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता स्व0 गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव जी द्वारा सभी खेल प्रेमियों एवं खेल संस्थाओं को दिये गये निःस्वार्थ सहयोग के लिये एक निस्वार्थ प्रयास है। श्रीमती शील श्रीवास्तव द्वारा दिये गये सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कि उनके प्रतिनिधि श्री प्रणीत श्रीवास्तव हनी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने छोटे से छोटे कार्य को गम्भीरता पूर्वक कराया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन में हम लोगो से जितना अधिक से अधिक से सहयेाग होगा किया जायेगा। इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 अमित सिंह, सचिव शक्ति शर्मा, डा0 भक्तवत्सल, अवीन श्रीवास्तव,रमाकांत वर्मा, महेन्द्र यादव, प्रवीण सिंह, गोविन्द दूबे, महावीर श्रीवास्तव, दीपक सिंह, रासिद पठान, प्रणव गोपाल श्रीवास्तव, श्री अभिषेक राय, अभिनव श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने हाल में 6 नये हाई मास्क एलईडी लगवाने की घोषणा की और साथ ही हाल की मरम्मत करवाने की घोषणा की ।
Blogger Comment
Facebook Comment