जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ और खेल प्रेमियों ने अजेंद्र राय के बैडमिंटन के क्षेत्र में दिए गए योगदान और नवीन उपलब्धि के लिए दी शुभकामनाएं
आजमगढ़ : सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय को गुवाहाटी ( असम) में 18 से 21 जनवरी 2020 तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स बैडमिंटन खेल हेतु अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में नामित किया गया है जिससे आजमगढ़ के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय कि एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें की मान्यता प्राप्त खेलो के 1000 खिलाड़ियों को विभिन्न स्तर पर चयनित कर उन्हें 8 वर्ष तक 500000 प्रति वर्ष खेल प्रोत्साहन राशि के रूप में तथा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं उपकरण की सुविधा देकर भविष्य में बड़े खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। श्री राय उक्त यूथ गेम्स में प्रतिभाग के लिए 16 जनवरी को गुवाहाटी पहुंच रहे हैं । ज्ञातव्य है कि श्री राय के कुशल मार्गदर्शन में जनपद ने अनेकों अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है एवं हाल ही में पूर्वी क्षेत्र अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद के दो युवा खिलाड़ियों आरूष श्रीवास्तव एवं राजन यादव ने एक तरफ जहां पहली बार पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव दिलाया वही खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए अहर्ता हासिल कर हम सभी का मान बढ़ाया। भविष्य में भी बहुत से खिलाड़ी आजमगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए प्रयासरत हैं। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी राय ने बताया कि श्री राय जनपद में बैडमिंटन खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु पूरी तरह से समर्पित हैं तथा इनके प्रयास से ही सीओ सिटी आजमगढ़ श्री इला मारन की पहल पर पुलिस लाइन के बैडमिंटन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय मानक का विक्टर सिंथेटिक कोर्ट मैट स्थापित किया गया है साथ ही रहमत नगर मे मिस्टर शफीक अहमद द्वारा निर्मित क्ले कोर्ट को भी विधायक गोपालपुर मिस्टर नफीस अहमद एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से उड़न कोर्ट के रूप मे परिवर्तित कर सिंथेटिक कोर्ट मैट लगाने का कार्य शीघ्र ही पूरा होने वाला है। इसके साथ साथ जनपद के अन्य स्थानों पर भी यहां के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए हाल नियमित अभ्यास एवं प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध होने की प्रक्रिया में है। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग के लिए अब तक हम उन्हें देश के अन्य संस्थानों में भेजते रहे हैं किंतु शीघ्र ही हम जनपद में ही यहां की प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराएंगे क्योंकि हमारे पास विश्व अस्तर के अनुभव प्राप्त श्री राय एवं उनके खिलाड़ियों की पूरी टीम है हम सभी जिला प्रशासन खेल विभाग तथा जनपद वासियों के सहयोग से अपने युवाओं को समुचित प्लेटफार्म देने का पूरा प्रयास करेंगे श्री राय ने बताया इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र-छात्राओं को भी बैडमिंटन के प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिये शीघ्र ही विभाग अपना स्वयं का एक इनडोर हॉल निर्मित करने जा रहा है,जो की पूरी तरह से जिला प्रशासन एवं विभागीय सहयोग से किया जाएगा। श्री राय को खेलो इंडिया यूथ गेम्स हेतु नामित किए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र पांडे डायट प्राचार्य अमरनाथ राय डीडीआर वाई के सिंह नगर शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, सीओ सिटी इला मारन डॉक्टर ए के राय ,मनीष रत्न अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद यादव,रमाकांत वर्मा विजय सिंह, के एम श्रीवास्तव, नीरज अग्रवाल ,पुनीत राय ,सौरभ राय ,अजय अग्रवाल, अजय प्रजापति , विपिन राय ,इंजीनियर राय ,हरिओम सिंह ,सुनील दत्त विश्वकर्मा ,कमल अग्रवाल ,राकेश सिंह परमहंस सिंह, सुरेश यादव , सलमान आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाए दी।
Blogger Comment
Facebook Comment