.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नागरिकता संशोधन विधेयक निरस्त कराने को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया

शिब्ली कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुर्रहमान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया 

आजमगढ़ : नागरिकता संशोधन विधेयक निरस्त कराने को लेकर शिब्ली नेशनल कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुर्रहमान के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी इलामारनजी को छात्रों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है जहां सदा-सदा से भी जाति धर्म के लोग आपसी भाईचारा व गंगा जमुनी तहजीब के साथ आपस में मिलजुल कर रहते आए हैं। यही भारतीय संविधान की मूल अवधारणा भी है। जबकि वर्तमान भारत सरकार द्वारा नागरिक संशोधन विधेयक द्वारा हिदू व मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है जो संविधान विरोधी है। इसका हम सभी छात्र नौजवान विरोध करते हैं। छात्रों ने देश के एकता व अखंडता व भारतीय संविधान की मर्यादा बनाए रखने के लिए इस असंवैधानिक बिल को निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर मिर्जा शाने आलम बेग, सेराज सैय्यद एहतेशाम हैदर, हासिम मोइन खान, शारिक खान, कमर कलाम, अलीम, बेलाल नेहाल, राजिक हेलाल, सैफ, शहनवाज अली आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment