.

.

.

.
.

सिधारी : हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर रोका अंतिम संस्कार

थानाध्यक्ष सिधारी के आश्वासन पर माने मृत ट्रैक्टर चालक के परिजन 
पीछा कर रहे हमलावरों से जान बचाने को तमसा में कूदा था ट्रैक्टर चालक नजीब , हो गई मौत 

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी ट्रैक्टर चालक नजीब उर्फ भोनू (35) पुत्र कमरुद्दीन पर कुछ हमलावरों ने गुरूवार की शाम को मार पीटकर घायल कर दिया। पीछा कर रहे हमलावरों से बचने के लिए वह तमसा नदी में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह मृतक के स्वजनों के साथ कस्बे के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर घर के सामने शव रख दिया । इस दौरान मांगें पूरी नहीं होने तक शव को दफन नहीं किए जाने की जिद पर अड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार के आश्वासन पर स्वजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। बतादे कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी 35 वर्षीय नजीब उर्फ भोनू पुत्र कमरूदीन घोरठ स्थित एक बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर चालक का काम करता था। बुधवार की दोपहर को लगभग दो बजे चालक अपना ट्रैक्टर लेकर बिल्डिग मैटेरियल की दुकान से डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आ रहा था। आरटीओ ऑफिस के समीप ट्रैक्टर से एक ठेला में धक्का लग गया। चालक के स्वजनों का आरोप है कि ठेला चालक के बुलाने पर तीन बाइक पर सवार होकर छह-सात की संख्या में युवक भी आ गए। उक्त युवकों ने ट्रैक्टर चालक को मारने के लिए दौड़ा लिया। ट्रैक्टर चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर समेत जिलाधिकारी के आवास पर जाने वाले मार्ग पर भागने लगा। बाइक से पीछा कर रहे युवकों ने उसे ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया। हमले में घायल ट्रैक्टर चालक अपनी जान बचाने के लिए डीएम आवास के उत्तर तरफ स्थित तमसा नदी में छलांग लगा लिया, जिससे वह नदी में डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन गुरुवार की सुबह शव को नदी से बरामद कर लिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अखिलेश यादव परिजनों से मिले और उन्हे ढांढास बधाया और कहा कि प्रदेश सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजन को 25 लाख का मुआवजा दिया जाये क्योकि इकलौता कमाउ बेटा था। इस दौरान बसपा के युवा नेता अब्दुल्लाह, महाप्रधान श्यामदेव चैहान व रामप्रवेश यादव, ग्राम प्रधान महेंद्र मौर्य सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment