स्व. राजनरायन महान समाजवादी विचारक थे- अखिलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष,सपा
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर स्व. राजनरायन की 33वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण का पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्व. राजनरायन महान समाजवादी विचारक थे। उनको लोकबंधु की उपाधि दी गई। पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बृजलाल सोनकर, रामबुझारत यादव ने गोष्ठी में अपने विचार रखे। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला महासचिव हरिप्रसाद दूबे व संचालन वेदप्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर शोभनाथ यादव, रामप्रवेश यादव, शिवसागर यादव, भानुमति सरोज, संतलाल विश्वकर्मा, मिर्जा मसूद बेग, मेराज अहमद, धीरज यादव, अजीत कुमार राव, श्यामदेव चैहान, निखिल, विट्टू देवनाथ आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment