.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सड़क हादसों में दो लोगों की गई जान,02 घायल

अतरौलिया और सिधारी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा,एक मृतक के भाई और पुत्र भी हैं गंभीर घायल  

आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र के लोहरा टोल टैक्स के पास शुक्रवार की देर शाम को चार पहिया वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक का भाई व पुत्र भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर दूसरे हादसे में सिधारी क्षेत्र के घोरठ के पास सड़क हादसे में घायल अधेड़ की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
अतरौलिया क्षेत्र के भदेवा गांव निवासी 40 वर्षीय राम रतन पुत्र सोभी अपने भाई 35 वर्षीय राम लगन, 12 वर्षीय पुत्र उदयभान के साथ शुक्रवार की सुबह घर से गोविद साहब मेला देखने के लिए गए थे। शुक्रवार की देर शाम को लगभग साढ़े सात बजे उक्त तीनों लोग दो अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर गोविद साहब मेला से वापस घर आ रहे थे। ये लोग अतरौलिया क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे। उसी दौरान चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार तीनों को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में राम रतन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनका भाई व पुत्र घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृत राम रतन के दो पुत्र व तीन पुत्री हैं। वे खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इसी क्रम में दूसरी दुर्घटना सिधारी क्षेत्र के घोरठ गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर को हुई। जहानागंज थाना क्षेत्र के पूनर्जी गांव के मूल निवासी 55 वर्षीय हरेंद्र पांडेय पुत्र स्व. सभाजीत की ननिहाल सिधारी क्षेत्र के मतौलीपुर गांव में स्थित है। वे बचपन से अपने ननिहाल में ही रहते थे। शुक्रवार की दोपहर को दो बजे मतौलीपुर गांव से टेंपो पर सवार होकर शहर आ रहे थे। घोरठ गांव के पास पहुंचे तो उन्हें मचली आने लगी। जिससे वे टेंपो के बाहर सिर निकाल कर उल्टी करने लगे। लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे पहले से खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से उनका सिर टकरा जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह दस बजे उनकी मौत हो गई। मृत हरेंद्र अविवाहित थे। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment